1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूचना मंत्रालय ने पहरेदार पिया की के विवाद पर ओढ़ी चुप्पी!

बढ़ते विवाद के बाद भी निर्माताओं ने शो के विषयवस्तु में कोई भी बदलाव करने से इंकार दिया है...

2 min read
Google source verification
peredaar piya ki

peredaar piya ki

हिंदी टीवी शो 'पहरेदार पिया की' के निर्माताओं ने सोमवार को कहा कि उन्हें अभी तक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से शो को बंद करने का कोई नोटिस नहीं मिला है। यह शो एक 18 साल की लडक़ी का नौ साल के बच्चे से शादी को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। शो में बच्चे को लडक़ी का पीछा करते हुए उसकी तस्वीरें भी लेते हुए दिखाया गया है और हनीमून मनाते दिखाया गया है, जिसके बाद से इस शो की काफी आलोचना हो रही है। बता दें कि कैम्पेन के आधार पर स्मृति ईरानी की ओर से शो पर एक्शन लेने की बात सामने आई थी, लेकिन अब तक शो के निर्माताओं को सूचना मंत्रालय की ओर से कोई नहीं भेजा गया है। सवाल यह उठता है कि आखिर मंत्रालय चुप क्यों है?

शो को बनाने वाले 'शशि सुमित प्रोडक्शंस' के निर्माता सुमित मित्तल और साक्षी मित्तल ने 'पहरेदार पिया की' के कहानी को लेकर मचे बवाल के बीच एक संवाददाता सम्मेलन रखी। शो में 18 साल की लडक़ी और नौ साल के बच्चे के बीच 'सुहागरात' होता भी दिखाया गया है।

निर्माताओं ने कहा कि वे जरूरत पडऩे पर संबंधित प्राधिकरण को स्पष्टीकरण देने के लिए तैयार हैं। यहां तक कि मुंबई की एक एनजीओ द्वारा और एक दर्शक द्वारा ऑनलाइन याचिका देकर प्राइम टाइम में प्रसारित होने वाले शो पर रोक लगाने की मांग की गई है।

साक्षी से जब पूछा गया कि क्या उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कोई नोटिस मिला है, तो उन्होंने कहा, "नहीं, हमें अधिकारियों से कोई नोटिस नहीं मिला है और अगर हमें मिलता है, तो हम स्पष्टीकरण देने के लिए तैयार हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि हमने कहानी में कुछ गलत नहीं दिखाया है। हम सबसे यह कहना चाहते हैं कि शो को देखे बिना जज नहीं करें।"

यह पूछे जाने पर कि यदि 'प्रसारण सामग्री शिकायत परिषद' (बीसीसीसी) निर्माताओं से कहानी के विषयवस्तु में बदलाव लाने के लिए कहता है, तो वे क्या करेंगे, इस पर सुमित ने कहा, "नहीं, हम बदलाव करने की बजाय उनसे कोई भी फैसला लेने से पहले कहानी को जानने का अनुरोध करेंगे। अभी तक हमारी शो के विषयवस्तु में बदलाव लाने की कोई योजना नहीं है।"

निर्माताओं ने संवाददाता सम्मेलन में 'पहरेदार पिया की' के दो एपिसोड भी दिखाए कि किन हालातों में दिव्या (किरदार का नाम) की शादी रतन (बच्चे) से हुई है। साक्षी के मुताबिक, कई लोगों ने शो को बिना देखे इस पर प्रतिबंध लगाने की बात की है। उन्होंने बताया कि एक पार्टी में कुछ महिलाएं शो पर प्रतिबंध लगाने का बात कर रही थीं, जब उन्होंने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने शो देखा है, तो उन लोगों ने मना कर दिया। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि फिर यह तर्कसंगत कैसे है?

अभिनेता करण वाही ने भी पिछले महीने सोशल मीडिया पर शो की कहानी को लेकर अलोचना की थी। साक्षी ने कहा कि शो में परिवार के लोग दिव्या और रतन को जानबूझकर परेशान करने और उनका मजाक बनाने के लिए उनके कमरे को सजाकर उन्हें सुहागरात मनाने और फिर हनीमून मनाने जैसे असहज माहौल में डालते हैं। उन्होंने कहा कि एपिसोड देखने पर आपको पता चलेगा कि कोई भी असहज दृश्य नहीं फिल्माए गए हैं।

ये भी पढ़ें

image