
नई दिल्ली: बिग बॉस का तेरहवां सीजन काफी मजेदार रहा है। रोजाना कोई न कोई धमाल बिग बॉस के घर में होते रहते हैं। कभी झगड़े रौद्र रूप ले लेते हैं तो कभी किसी के बीच प्यार परवान चढ़ने लगता है। अब देवोलीना और सिद्धार्थ शुक्ला को ही देख लो। दोनों कभी एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे तो आज दोनों के नजदीकियों के चर्चे हो रहे हैं। खैर घर के अंदर भले ही देवोलीना सिद्धार्थ पर अपना प्यार लुटा रही हों, लेकिन बाहर बॉलीवुड का
एक एक्टर देवोलीना के साथ फेरे लेने के लिए भी तैयार है।
View this post on InstagramLet the good times roll....💕 📸 @prashantclick 👗 @ambraee_
A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो एक्टर है कौन? तो जनाब वो और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) हैं। केआरके ने ट्वीट के जरिए कहा कि देवोलीना उनकी पसंदीदा कंटेस्टेंट हैं। इतना ही नहीं उन्होंने देवीलीना के साथ शादी की इच्छा भी जाहिर की। केआरके ने लिखा- 'अब बिग बॉस (Bigg Boss) में देवोलिना (Devoleena) मेरी सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट बन गई हैं। यह बहुत क्यूट और सुंदर हैं। मैं देवोलिना से शादी करने को तैयार हूं।
View this post on Instagram🖤❣️ #sepia #loveyourself #curlsforthegirls
A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on
हालांकि देवोलीना को इस बात का पता शायद घर से बाहर आने के बाद ही पता चले, लेकिन हो तो ये भी सकता है कि तब तक शायद देवोलीना सिद्धार्थ की ना हो जाएं। क्योंकि जिस तरह देवोलीना सिद्धार्थ के लिए अपने प्यार का इजहार करती रहती हैं तो इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता है। खैर लोगों को उनकी ये बॉडिंग काफी प्यारी लग रही है। क्योंकि जब से बिग बॉस का ये सीजन शुरू हुआ है तभी से बस लड़ाईयां ही हो रही हैं। ऐसे लोगों को देवोलीना और सिद्धार्थ की ये क्यूट बॉडिंग काफी एंटरटेन करती है।
Published on:
20 Nov 2019 06:32 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
