31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मधुबाला की हमशक्ल की इस वीडियो ने जीता लोगों का दिल, लग रही हैं बला की खूबसूरत

टिकटॉक की मधुबाला के नाम से मशहूर हो गई हैं प्रियंका कंडवाल

2 min read
Google source verification
0f9ba85a-5210-480a-b4fd-2b4f85b7fb4e.jpeg

नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया है, जिससे कोई भी रातों रात स्टार बन जाता है। ऐसा ही कुछ हो रहा है प्रियंका कंडवाल के साथ, जिन्हें टिकटॉक की मधुबाला कहा जा रहा है। प्रियंका के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहे हैं। प्रियंका कंडवाल अक्सर मधुबाला के गानों पर टिक-टॉक बनाती रहती हैं। जिनमें वो एकदम मधुबाला के अंदाज में ही नजर आ रही हैं और हूबहू उनके जैसी ही लग रही हैं।

View this post on Instagram

#aaiyemeharban

A post shared by Priyanka Kandwal (@priyankakandwal) on

प्रियंका कंडवाल ने ब्लैक एंड व्हाइट और कलर दोनों ही अंदाज में अपने वीडियो पोस्ट किए हैं। उनकी ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन वीडियोज़ में प्रियंका के एक्सप्रेशंस लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। कुछ लोगों ने कमेंट कर कहा है कि वो हूबहू मधुबाला जैसी दिखती हैं। उनकी मुस्कान और फेशियल एक्सप्रेशंस भी एकदम मधुबाला जैसे ही हैं।

आपको बता दें कि टिकटॉक की मधुबाला के नाम से मशहूर यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि स्टार प्लस पर आने वाले शो 'मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव' की एक्ट्रेस प्रियंका कंडवाल हैं। प्रियंका कंडवाल ने इस सीरियल में मरियम की सिस्टर का किरदार निभाया था। लेकिन इस किरदार से ज्यादा शोहरत उन्हें उनकी टिकटॉक वीडियोज़ से मिल रही है, जिसमें वो बिल्कुल मधुबाला जैसी दिख रही हैं।