
Kapil and tiger
इन दिनों कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने नए शो को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि टीवी पर कपिल शर्मा का नया शो 'फैमिली टाइम विद कपिल' का प्रसारण 25 मार्च से किया जाएगा। शो शुरू होने से पहले ही कई कारणों से सुर्खियों में आ गया है। खबरें आ रही थी कि टाइगर श्रॉफ के साथ कपिल को एपिसोड की शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी। अब कपिल ने इस बारे में ट्विटर के जरिए सफाई दी है। उनका कहना है कि वह टाइगर के साथ दूसरा एपिसोड शूट करने ही नहीं वाले थे तो शूट कैंसिल करने का तो सवाल ही नहीं है।
ट्विटर क्या सफाई देने के लिए रह गया है: कपिल
कपिल ने इन खबरों का खंडन करते हुए ट्वीट किया,'टाइगर कभी शो के दूसरे एपिसोड के लिए शूट करने वाले ही नहीं थे तो शूटिंग कैंसिल होने का सवाल ही नहीं होता'। उन्होंने मीडिया के प्रति भी नाराजगी दिखाई। मीडिया के लिए उन्होंने लिखा, 'कुछ तो प्रमाणिकता रखो यार। ट्विटर क्या अब सफाई देने के लिए रह गया है।' कपिल ने टाइगर को उनकी आगामी फिल्म 'बागी 2' के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।
पहले एपिसोड में नजर आएंगे अजय देवगन:
कपिल का शो रविवार 25 मार्च से प्रसारित किया जाएगा। उनके शो के पहले एपिसोड में अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री इलियाना डी क्रूज नजर आएंगे। इसका प्रोमो पहले जारी किए जा चुका हैं।
नई पारी के लिए पूरी तरह तैयार हैं कपिल:
इससे पहले कपिल का शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' नाम से चल रहा था। लेकिन पिछले साल उनकी तबियत खराब होने से शो को बीच में ही बंद करना पड़ा था। अब कपिल टीवी पर अपनी नई पारी के लिए पूरी तैयार हैं। नए शो के साथ वे अपने फैन्स का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। नए शो में वह अपनी पुरानी टीम के साथ नजर आएंगे साथ ही इस बार उनके शो में कुछ नए चेहरे भी होंगे।
Published on:
25 Mar 2018 02:01 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
