29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पकड़ा गया TikTok सेलिब्रेटी मोहित मोर का हत्यारा, मर्डर को लेकर ये बड़ी वजह आई सामने

मोहित जिम से निकलने के बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठे थे तभी तीन अज्ञात बाइक सवार लोगों ने उसके सीने पर 13 गोलियां बरसाकर उसका मर्डर कर दिया।

2 min read
Google source verification
tik-tok-celebrity-mohi-mor-murderer-got-arrested-by-police

tik-tok-celebrity-mohi-mor-murderer-got-arrested-by-police

टिक टॉक स्टार मोहित मोर ( mohit mor ) निर्मम हत्या के बाद उनके फैंस काफी निराश है। मोहित जिम से निकलने के बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठे थे कि तभी तीन अज्ञात बाइक सवार लोगों ने उसके सीने पर 13 गोलियां बरसाकर उसका मर्डर कर दिया। अब इस केस में नया मोड़ आया है।

दिल्ली पुलिस कहना है, 30 लाख रुपये नहीं लौटाने पर मोहित मोर की हत्या की गई थी। मोहित ने मंजीत महाल गिरोह का संरक्षण ले लिया था। इस कारण संदीप पहलवान गिरोह ने उसे 13 गोलियां मारी थीं। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग बदमाश गिरफ्तार करते हुए हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। 17 वर्ष छह महीने उम्र के आरोपी के कब्जे से तमंचा व .315 बोर के दो कारतूस बरामद किए गए हैं साथ ही हत्या के समय पहने गए कपड़ भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि करीब 30 लाख रुपये नहीं लौटाने पर मोहित मोर का मर्डर किया गया। मोहित ने मंजीत महाल गिरोह का शरण ले ली थी। इस वजह से संदीप पहलवान गिरोह ने उसकी हत्या कर दी ।

सोशल साइट टिक टॉक पर मोहित के 5.17 लाख फॉलोवर है। मोहित के दोस्तों की माने तो मोहित जिम ट्रैनर होने के साथ ही गाना भी बहुत अच्छा गाता था। टिक टॉक पर बहुत सक्रिय होने के चलते लोग उसे पसंद किया करते थे और उसके साथ जुड़े रहते थे। यही वजह है कि उसके टिक टॉक पर 5.17 और इंट्राग्राम पर 3 हजार फॉलोवर है।