
'Tik Tok' वीडियोज के जरिए रातों-रात 'स्टार' बना ये अंजान शख्स, हाथ लगा ये बड़ा प्रोजेक्ट
इन दिनों Tik Tok को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही है। मद्रास हाईकोर्ट ने लोकप्रिय चाइनीज वीडियो एप टिकटॉक से बैन हटा लिया है। 24 अप्रैल को कोर्ट ने सुनवाई के बाद प्रतिबंध हटाने का फैसला किया। इसी बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। टिक टॅाक के कारण एक शख्स को मीडिया इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला है।
जी हां, इस शख्स का नाम है Faisal Sheikh। टिक टॅाक वीडियोज के जरिए फेमस हुए फैजल के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। उन्हें रामजी गुलाटी के एक एलब्म सॅान्ग के लिए साइन कर लिया गया है।
हाल में जब इस बारे में फैजल से बात की गई तो उन्होंने बताया, मैं रामजी गुलाटी सर के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे उनके गाने काफी पसंद है और आज मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है। इस गाने में मेरे साथ मेरी दोस्त Jannat Zubair करेंगी।
गौरतलब है की मद्रास हाई कोर्ट के टिक टॉक पर बैन के फैसले के बाद से ही इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा लिया गया था, लेकिन अब यह एक बार फिर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट को टिकटॉक पर लगी अंतरिम रोक के फैसले पर फिर से विचार करने को कहा था।
Published on:
25 Apr 2019 04:23 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
