
Tina Datta
टीवी सीरियल 'उतरन' से मशहूर हुई tina datta को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सुपरनैचुरल शो डायन में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस टीना ने को-स्टार Mohit Malhotra बीच ऑफ स्क्रीन सब ठीक नहीं चल रहा है। टीना ने मोहित के खिलाफ छेड़छाड का आरोप लगाया है। खबरों के अनुसार रोहित ने एक इंटीमेट सीन को शूट किए जाने के दौरान इस अभिनेत्री को गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी।
खबरों के अनुसार, मोहित को कई बार शूटिंग के दौरान चेतावनी दी थी लेकिन वह सीन में नहीं रुके। आखिरकार एक्ट्रेस टीना बुरी तरह सेट पर रोने लगीं।
इस मामले पर अब खुद टीना ने ही अपनी चुप्पी तोड़ दी है। टीना के मुताबिक, ‘हम जब भी किसी टीवी शो के लिए शूट करते है तो कई तरह की दिक्कतें सामने आती है...बड़ी...छोटी और बुरी। मैंने अपनी दिक्कत को प्रोडक्शन टीम के साथ साझा किया है और वह काफी सपोर्टिव है। मैं सालों बाद बालाजी के साथ काम करके काफी खुश हूं।
इस पूरे मामले पर मोहित का कहना है कि टीवी शो में टीना और मेरे बीच कोई इंटीमेट सीन शूट ही नहीं हुआ। टीना मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। एक्टर ने सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
Published on:
03 Mar 2019 04:45 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
