28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Kitchen Champion’: गौरी ने पति हितेन को लेकर किया बड़ा खुलासा, आपको भी नहीं होगा यकीन

शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी ने हितेन तेजवानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अर्जुन ने हितेन का आत्मविश्वास ....

less than 1 minute read
Google source verification
Kitchen Champion

Kitchen Champion

टीवी शो 'Kitchen Champion' में इन दिनों कई कलाकार नजर आ रहे हैं। इस शो में आप अपने पसंदीदा टीवी स्टार को उनके खाना पकाने के स्किल को देखेंगे। आने वाले एपिसोड की बात की जाए तो पति-पत्नी की जोड़ी hiten tejwani और Gauri Pradhan नजर आएंगे। इसके साथ काम्या पंजाबी और उनके डिजाइनर दोस्त नीरुशा भी शो में दिखेंगे। इस शो में दोनों एक*-दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आएंगे।

शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी ने हितेन तेजवानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अर्जुन ने हितेन का आत्मविश्वास देखते हुए गौरी से उनकी कुकिंग के प्रति प्यार के बारे में पूछा। इसके जवाब में गौरी ने कहा, 'रसोई के अंदर हितेन को लाने में मुझे 14 साल लग गए। उसने कभी रसोई में एंट्री नहीं की। वह घर पर आॅर्डर देना पसंद करते हैं।'

साथ उन्होंने आगे बताया, 'चाय से लेकर उनके डिनर तक सबकुछ का मैं ध्यान रखती हूं। आज, रसोई चैम्पियन का धन्यवाद। रसोई में उनका आत्मविश्वास और खाना पकाने के बारे में उसका ज्ञान देखकर मैं हैरान रह गई।'