24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 दिन पहले तुनिषा शर्मा को आया था एंग्जाइटी अटैक, शीजान खान ने दिया था धोखा

तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक तरफ 27 वर्षीय एक्टर शीजान खान को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। तो वहीं तुनिषा के चाचा ने खुलासा किया है कि एक्ट्रेस को 10 दिन पहले एंग्जाइटी अटैक आया था। तुनिषा के साथ रिलेशनशिप में होने के बाद भी शीजान उन्हें धोखा दे रहा था।

3 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Dec 26, 2022

Tunisha Sharma passes away, her uncle says actress was hospitalised following anxiety attack 10 days back

Tunisha Sharma passes away, her uncle says actress was hospitalised following anxiety attack 10 days back

24 दिसंबर 2022 शनिवार को 20 साल की तुनिषा शर्मा एक टीवी सीरियल के सेट पर शूटिंग कर रही थीं। मगर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि शूटिंग के दौरान उन्होंने सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं उनके कथित बॉयफ्रेंड शीजान खान को रविवार को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अब तुनिषा शर्मा के चाचा पवन शर्मा ने तुनिषा और शीजान खान के साथ उनके संबंधों के बारे में कुछ चौंकाने वाले दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि शीजान खान तुनिषा को डेट कर रहा था, मगर वह तुनिषा के लिए लॉयल नहीं था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि एक्ट्रेस उनकी वजह से अवसाद और तनाव में थी। उन्होंने 10 दिन पहले हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि तुनिषा को एंग्जाइटी अटैक आने लगे थे।

शीजान ने तुनिषा के साथ किया विश्वासघात
तुनिषा के चाचा पवन शर्मा ने कहा, "तुनिषा के साथ रिलेशनशिप में होने के बाद भी शीजान खान कमिटेड नहीं था। वह एक ही समय में कई लड़कियों से बात करता था और संपर्क में रहता था। जिसके कारण तुनिषा तनाव में थी। यहां तक कि 16 दिसंबर को भी तुनिषा को शीजान के धोखे के बारे में पता चला जिसके कारण उसे एंग्जाइटी अटैक पड़ा।" उन्होंने आगे कहा, "करीब 10 दिन पहले तुनिषा को एंग्जाइटी अटैक आया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब मैं और उसकी मां उसे देखने गए तो तुनिषा ने बताया कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। उसके साथ विश्वासघात किया गया है।"

15 दिन पहले शीजान ने तोड़ा था रिश्ता
पवन शर्मा ने कहा, "तुनिषा और शीजान पहले अच्छे दोस्त थे। बाद में वे कुछ महीने पहले एक रिलेशनशिप में आ गए और 15 दिन पहले शीजान ने यह कहते हुए रिश्ता तोड़ दिया कि वह अब किसी और के साथ हैं और इस रिश्ते को खत्म कर रहे हैं।" इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "जो अपने करियर में अच्छा कर रही थी, तो वह आत्महत्या क्यों करेगी?" पवन ने यह भी दावा किया कि कड़ा कदम उठाने से पहले तुनिषा ने शीजान से बात की थी। उन्होंने कहा, "ब्रेक के दौरान तुनिषा सीधे शीजान के मेकअप रूम में क्यों गई और वहां समय बिताया? यह सब कुछ समझने के लिए काफी है। उस दौरान दोनों के बीच कुछ हुआ था। इसलिए शीजान से पूछताछ और उसके मोबाइल की जांच से सभी सवालों का जवाब मिलना चाहिए।"

तुनिषा की मां ने शीजान पर लगाए आरोप
एक पुलिस अधिकारी ने बताय कि शर्मा सेट पर वॉशरूप गई थीं, जिसके बाद वह मेकअप रूप चली गईं जहां उस वक्त कोई नहीं था। उन्होंने मेकअप रूम का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। लेकिन काफी देर तक जब वह नहीं लौटीं तो उनके दोस्त और को-स्टार शीजान ने दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंच गया। वहीं तुनीषा की मां ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उनकी बेटी और शीजान एक-दूसरे से प्यार करते थे। उन्होंने खान को अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

27 दिसंबर को किया जाएगा अंतिम संस्कार
वहीं, अंतिम संस्कार के बारे में पूछने पर उनके चाचा ने बताया, "तुनिषा की बुआ इंग्लैंड में रहती हैं। 27 दिसंबर को भारत आने के बाद तुनिषा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।" आपको बता दें, तुनिषा शर्मा टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' में नजर आई थीं। उन्होंने 'फितूर' और 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में युवा कैटरीना कैफ की भूमिका निभाई है। विद्या बालन की 'कहानी 2' में भी काम कर चुकी हैं। तुनिषा 'इंटरनेटवाला लव', 'इश्क सुभानल्लाह', 'ग़ैब', 'शेर-ए-पंजाब महाराजा रंजीत सिंह' जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस ने दी बड़ी जानकारी, कहा - ब्लैकमेलिंग या लव जिहाद...