6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शीजान खान को नहीं मिली जमानत कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

आरोपी शीजान खान को वसई कोर्ट से राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उसे 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। शनिवार को हिरासत खत्म होने के बाद शीजान को कोर्ट में पेश किया गया था। एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान के खिलाफ बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कराया था। जिसके बाद से वह पुलिस की गिरफ्त में है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Dec 31, 2022

Tunisha Sharma Suicide Case: Vasai Court orders 14 day judicial custody for Sheezan Khan

Tunisha Sharma Suicide Case: Vasai Court orders 14 day judicial custody for Sheezan Khan

तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उन्होंने सीरियल के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड यानी शिजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तुनिषा की मां ने को-स्टार शीजान खान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद तुनिषा शर्मा के को-स्टार शीजान खान को 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है। इस मामले में वसई कोर्ट में आज सुनवाई थी जिसके बाद शीजान खान को जमानत नहीं मिली है। वसई कोर्ट ने शीजान को 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है।

तुनिषा की मां हत्या का मामला होने का जताया शक
शुक्रवार को भी शीजान को वसई कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसकी रिमांड एक दिन और बढ़ा दी गई थी। वहीं आज शीजान की एक दिन की रिमांड खत्म होने के बाद फिर से कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने शीजान को 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। बीते दिन तुनिषा शर्मा की मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान पर कई और गंभीर आरोप लगाए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि शीजान ने एक्ट्रेस को हिजाब पहनने के लिए भी मजबूर किया था। उन्होंने ये भी शक जताया था कि तुनिषा मौत मामला हत्या का भी हो सकती है।

तुनिषा को धोखा दे रहा था शीजान
तुनिषा की मां का दावा है कि शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया है। वह जहां तुनिषा के साथ रिलेशन में था, वहीं दूसरी लड़की के साथ भी था। तुनिषा की मां ने यह भी आरोप लगाए हैं कि शीजान ने मेरी बेटी का इस्तेमाल किया। इस आरोप के बाद पुलिस शिजान की कथित गर्लफ्रेंड की तलाश कर रही है। उसके परिवार के अनुसार शीजान ने दूसरी लड़की के लिए तुनिषा से संबंध तोड़ लिया।

आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार है शीजान
एक्ट्रेस की आत्महत्या से पहले तुनिषा और शीजान का 15 दिन पहले ब्रेकअप हुआ था। इसके बाद तुनिषा डिप्रेशन में चली गईं और काफी परेशान रहने लगीं। 24 दिसंबर को वह टीवी शो 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर फंदे से लटकी पाई गईं। तुनिषा की मां ने शिजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: 'तुनिषा शर्मा-सुशांत सिंह राजपूत' केस पर प्रत्युषा बनर्जी के पिता का बड़ा खुलासा