
Tunisha Sharmas mother got fainted
Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 20 साल की उम्र में 24 दिसंबर 2022 को खुदकुशी कर ली थी। एक्ट्रेस की मृत्यु से उनके परिवार वाले और फैंस सभी बेहद दुखी है। इन सभी ने तो किसी ना किसी तरह अपना दुख बांट लिया लेकिन तुनिषा की मां के लिए यह सदमा जानलेवा साबित हो रहा है। जब एक्ट्रेस की (Vanita Sharma) मां ने अपनी बेटी की लाश को देखा तो वह सहन नहीं कर पाईं और बेहोश हो गई। (Mother seeing her dead body) इस वीडियो को देखकर यकीनन आपका दिल भी टूट जाएगा। (Tunisha Sharma) तुनिषा की मां लगातार अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। टीवी सीरियल अलीबाबा में तुनिषा के को-स्टार शीजान खान () से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। बहरहाल, अभी कोई फैसला सामने नहीं आया है। तुनिषा के परिवार वाले और उनके फैंस लगातार यह सवाल कर रहे है कि आखिर तुनिषा ने ऐसा क्यों किया। उन सभी के मन में यही सवाल बार-बार आ रहा है कि आखिर तुनिषा की ऐसी कौन सी मजबूरी थी जो उसने ऐसा कदम उठाया। (heart breaking video surfaced)
मां की हालत नाजुक
आपको बता दें कि बीती रात तुनिषा (Tunisha Sharma mother) की मां फैमिली के बाकी लोगों के साथ अपनी बेटी की डेड बॉडी को देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंचीं। जैसे ही उनकी मां ने तुनिषा की डेड बॉडी देखी तुंरत ही वह बेहोश हो गई। उसके बाद जब उन्हें होश आया तभी से वह बेसुध हालत में हैं।
यह भी पढ़ें : ट्रांसपेरेंट बिकिनी में उर्फी जावेद हुईं ट्रोल, मंदाकिनी बन...
बेसुध हालत में हैं तुनिषा की मां
(Tunisha Sharma) तुनिषा की मां संग आए फैमिली मेंबर्स ने अस्पताल में उनको सहारा दिया और फिर उनको एक गाड़ी में लाकर बैठा दिया। तुनिषा की मां (Vanita Sharma) का ये वीडियो सामने आते ही लोगों का दिल टूट गया है।
यह भी पढ़ें : मां बनने वाली हैं दीपिका कक्कड़? पति शोएब इब्राहिम ने अनोखे अंदाज में किया खुलासा
यह भी पढ़ें : अक्षरा सिंह के पिता को आया गुस्सा, सेट पर जाकर की जमकर पिटाई
आपको बता दें कि तुनिषा (Tunisha Sharma) ने टीवी सीरियल ‘अली बाबा दास्तान—काबुल’ के मेकअप रूम में फांसी लगाई थी। सुसाइड के बाद तुनिषा की मां ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) पर धोखा देने का आरोप लगाया था। तुनिषा की मां (vanita sharma) ने कहा था कि, शीजान का तुनिषा के साथ-साथ किसी और के साथ भी रिश्ता था। बहरहाल, पुलिस कार्यवाही कर रही है।
यह भी पढ़ें : गौहर खान है प्रेगनेंट, खुद किया इस वीडियो में खुलासा
Updated on:
27 Dec 2022 01:19 pm
Published on:
27 Dec 2022 12:58 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
