सुसाइड स्पॉट पर पुलिस को मिला तुनिषा का ‘लेटर’, खुलेंगे कई राज
नई दिल्लीPublished: Dec 29, 2022 03:30:42 pm
Tunisha Sharma Letter: दिवंगत टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस को एक बड़ा सुराग हाथ लगा है। पुलिस को टीवी सीरियल ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ के सेट पर एक्ट्रेस का लिखा हुआ एक लेटर मिला है। जानिए आखिर इस लेटेर में एक्ट्रेस ने क्या खुलासा किया है।


Tunisha Sharma
Tunisha Sharma Death Case: दिवंगत टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या का केस सुलझता नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन अब लगता है कि यह केस जल्द ही सुलझ जाएगा। दरअसल, तुनिषा शर्मा ने जिस जगह पर सुसाइट किया था ठीक वहीं पर पुलिस को अब एक लेटर बरामद हुआ है। बहरहाल, तुनिषा शर्मा का लिखा गया यह लेटर अभी पुलिस के पास है। इस लेटर के मिलने से यह साफ हो गया है कि मरने से पहले जो भी तुनिषा के मन में हलचल थी वह इस लेटेर में जरूर लिखी होगी। एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर 2022 को टीवी सीरियल 'अली बाबा दास्तान ए काबुल’ (Ali Baba Dastan E Kabul) के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड के पीछे की कई वजह बताई जा रही हैं, जिसमें से एक एक्ट्रेस के को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) संग ब्रेकअप को भी बताया जा रहा है। शीजान इस वक्त पुलिस कस्टडी में हैं और पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच-पड़ताल कर रही है। तुनिषा शर्मा के परिजन, रिश्तेदार और फैंस सभी एक्ट्रेस की मृत्यु से बेहद दुखी है और पुलिस से लगातार गुहार लगा रहे हैं कि तुनिषा (Tunisha Sharma) को जल्द से जल्द इंसाफ मिले।