28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेमस टीवी एक्ट्रेस की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में हैं एडमिट.. फैंस से दुआ मांगने की अपील की

टीवी एक्ट्रेस की तबीयत हुई खराब अस्पताल में हुई एडमिट, हाथ में लगा ड्रिप फैंस ठीक होने की मांग रहे हैं दुआ

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jan 29, 2020

aris.jpg

नई दिल्ली | टीवी की फेमस एक्ट्रेस और टिक टॉक स्टार अरिशफा खान (Arishfa Khan) की तबीयत कुछ ठीक नहीं चल रही है। वो अपनी खराब हालत को लेकर अस्पताल में भर्ती हैं। अरिश्फा ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और फैंस से उनके लिए दुआ मांगने की अपील की है। अरिश्फा की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें उनके हाथों के लिए ड्रिप लगी हुई है और टेप भी लगा है। जिसमें 28 जनवरी की डेट मेंशन है। इससे पता चलता है कि शायद उनकी तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही है।

अरिश्फा (Arishfa Khan) की दूसरी फोटो में वो बेड पर लेटी हुई हैं और उन्होंने अपना मुंह कंबल से ढका हुआ है। उन्होंने फैंस से कहा है कि मेरे लिए दुआ कीजिए। जिसके बाद फैंस का उनके सही होने के लिए प्रार्थना करने का सिलसिला शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर उनके लिए कई पोस्ट किए गए हैं। अरिश्फा की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है इसीलिए फैंस उनके लिए बेहद परेशान हैं। अरिश्फा को क्या हुआ है इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। अरिश्फा टिक-टॉक पर भी बहुत फेमस हैं। इसके अलावा उनके कई सारे वीडियोज़ भी सामने आते रहते हैं। यू-ट्यूब पर उनके कई गाने हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आए हैं।

अरिश्फा खान (Arishfa Khan) ने अपने करियर की शुरूआत एक चाइल्ट आर्टिस्ट के तौर पर सीरियल छल से की थी। उसके बाद 'फियर फाइल्स', 'उतरन', 'ये हैं मोहब्बतें', और 'मेरी दुर्गा' जैसे टीवी शोज़ में वो नज़र आईं। हाल ही में उनका एक गाना डायमंड रिंग (Daimond Ring) रिलीज़ हुआ था जो काफी पॉपुलर हुआ था। इस म्यूजिक वीडियो को अब तक तीन मिलियन से ज्यादा के व्यूज़ मिल चुके हैं।