
नई दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और जब से लॉकडाउन हुआ है तब से तो वह कुछ ज्यादा ही एक्टिव हैं। आए दिन हिना अपने फैंस के साथ अपने दिन की एक्टिविटी शेयर करती रहती हैं। कभी घर का काम करते हुए वीडियो तो कभी एक्सरसाइज की तस्वीरें। अब हाल में हिना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस वीडियो में हिना खान रोजा होने के बावजूद अपने घर का टॉयलेट (Hina Khan Cleaning Her Toilet) साफ कर रही हैं। वीडियो में हिना अपना टॉयलेट दिखाते हुए कहती हैं- 'अब मुझे ये सब साफ करना है। तो क्या हुआ मैंने रोजा रखा है। काम करना पड़ेगा।' हिना खान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on InstagramA post shared by Voompla (@voompla) on
आपको बता दें कि रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में हिना खान ने रोजे रखे हुए हैं। साथ ही उन्होंने इस रमजान में लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन में घर से ही नमाज पढ़ें। हिना ने कहा कि सबके लिए यही अच्छा है और देश के लिए भी यही अच्छा है। इसलिए घर से नमाज पढ़ें। सारे नियम फॉलो करें।
वहीं इसके साथ ही हिना ने नमाज पढ़ने के बाद अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। तस्वीरों में हिना ने यैलो कलर का सूट पहन रखा है। बिना मेकअप के भी एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा- 'Ramadan Kareem चलिए दुआ करते हैं। जो कोरोना से संक्रमित हैं उनके लिए दुआ करते हैं।'
Published on:
26 Apr 2020 10:05 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
