
tv actress richa soni got married secretly
टीवी शोज 'मुस्कान', 'सिया के राम' और 'भाग्यविधाता' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी रिचा सोनी ने हाल में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। उन्होंने किसी एक्टर से शादी ना करके मुंबई में रहने वाले बिजनेसमैन जिगर अली से शादी की। चर्चा है कि दोनों ने दो रीति-रिवाजों (बंगाली और मुस्लिम) से शादी की है। बताया जा रहा है कि पहली शादी उन्होंने मुंबई में तो वहीं दूसरी शादी उन्होंने राजस्थान में की है।
दिलचस्प बात यह है कि रिचा सोनी की शादी की खबर इंडस्ट्री में किसी को भी नहीं थी। शादी में सिर्फ करीबी ही शामिल हुए। दोनों की शादी का जश्न 11 से 18 फरवरी तक मनाया गया। हाल में शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई जिसे दर्शक बेहद पंसद कर रहे हैं।
शादी के बाद रिचा ने मीडिया से बातचीत की और कहा, 'बंगाली दुल्हन से लेकर राजस्थानी मुस्लिम दुल्हन बनने तक का एक सप्ताह का सफर बेहद शानदार रहा। ' वहीं रिचा ने जिगर से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया कि दोनों की मुलाकात एक फिटनेस कैंप में हुई थी। उन्होंने कहा, 'मुझे फिट रहना पसंद है और मैं कई फिटनेस कैंप्स का हिस्सा भी बनती हूं। एक कैंप में हमारी मुलाकात हुई। हमें पता चला कि हमारा ट्रेनर एक ही है। वहीं से हमारे रिश्ते की शुरुआत हुई।'
Published on:
23 Feb 2019 11:38 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
