
,
नई दिल्ली | टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा (Sejal Sharma) के अचानक आत्महत्या करने के बाद कई सारे सवाल उठने लगे हैं। सेजल टीवी सीरियल दिल तो हैप्पी है जी में नज़र आती थीं लेकिन उनकी सुसाइड की खबर ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है। सेजल का शव मुंबई में उनके घर पर पाया गया जहां एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया। लेकिन अभी भी कई तरह के नए सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने जब सेजल के दोस्तों से पूछताछ शुरू की तो चौंकाने वाली बात सामने आई है।
सेजल शर्मा (Sejal Sharma) की सुसाइड को फिलहाल तो पुलिस ने एक्सिडेंटल केस के रूप में दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, सेजल के आत्महत्या के दौरान उनकी रूम मेट भी वहां मौजूद थीं जो बहुत हैरान करने वाला है। जिस वक्त सेजल ने सुसाइड किया उस समय उनकी दोनों रूम पार्टनर्स वहीं पर थी। उस दिन सेजल की दोनों से किसी बात पर बहस हुई थी जिसके बाद उन्होंने अपना कमरा बंद कर लिया था और जब रूम खोला गया तो वो मृत मिली। वहीं पर पास में एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उन्होंने किसी को इसका दोषी नहीं ठहराया है।
इससे पहले ये भी खबर सामने आई थी कि सेजल (Sejal Sharma) अपने पापा के स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशान थीं। उनके पिता को कैंसर था ये बात जब से सेजल को पता चली थी वो काफी परेशान रहने लगी थी और डिप्रेशन में जा रही थी। सेजल के दोस्त ने जानकारी दी थी कि वो अपने पिता की सेहत को लेकर बहुत परेशान रहा करती थी, वो ठीक नहीं थी। सेजल ने टीवी सीरियल में काम करने के अलावा कई ऐड में भी किया था।
Published on:
25 Jan 2020 03:31 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
