25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी की गोपी बहू Devoleena Bhattacharjee को मिला सपनों का राजकुमार, अगले साल करेंगी शादी

टीवी की दुनिया में गोपी बहू के रूप में पॉपुलर हैं देवोलीना बिग बॉस 14 में किया पार्टिसिपेट, फिनाले से पहले हुईं बाहर अगले साल कर सकती हैं शादी, रिलेशन को लेकर किया खुलासा

2 min read
Google source verification
devolena.png

मुंबई। साल 2020 के दौरान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जहां कई कलाकार दुनिया को अलविदा कह गए, वहीं कई कलाकारों ने शादियां कीं, कुछ कलाकारों ने सगाई और कुछ पैरेंट्स बने। नया साल यानी की 2021 भी इस तरह की खबरों से लैस है। अब इस लिस्ट में टीवी की गोपी बहू यानी कि देवोलीना भट्टाचार्जी ( Devoleena Bhattacharjee ) नाम भी जुड़ गया है। उनका कहना है कि उनको अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है और अगले साल शादी के बंधन में बंध जाएंगी।

यह भी पढ़ें : शादी के दिन करीना को दिखाकर सैफ अली ने अमृता को भेजा था खत,दौड़ी चली आईं सारा

बिग बॉस में किया था खुलासा
टीवी की दुनिया में गोपी बहू के रूप में पॉपुलर देवोलीना ने बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14 ) में प्रतियोगी के रूप में पार्टिसिपेट किया था। हालांकि वह फिनाले से पहले ही बाहर हो गईं थीं। इस शो के दौरान देवोलीना ने उनके रिलेशनशिप और शादी को लेकर अपनी साथी प्रतियोगियों से बात की थी।

यह भी पढ़ें : खेसारी लाल यादव के धोखा देने के आरोप पर बोलीं काजल-मुंह खोला तो, सबकी...

मिल गया है राजकुमार
देवोलीना ने बताया कि बिग बॉस में एंट्री से पहले उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि अपने रिलेशन को पब्लिक करेंगी। हालांकि बिग बॉस में एक्ट्रेस ने अपने रिलेशन के बारे में बातचीत की। उनका मानना है कि किसी भी रिलेशन में एक-दूसरे को समझना जरूरी है। हम दोनों भी अपने रिश्ते में खुश हैं और हमें हमारा साथ अच्छा लगता है। अपने बॉयफ्रेंड के बारे में देवोलीना का कहना है कि वह नजर लगने वाली बात पर यकीन करती हैं और यही कारण है कि अपने बॉयफ्रेंड के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं करना चाहती हैं। हालांकि उनका विश्वास है कि अगले साल दोनों विवाह बंधन में बंध सकते हैं।