
बेटी के बीमार होने पर इस एक्टर को सेट पर पहुंचने में हुई देरी, प्रोडक्शन हाउस ने शूटिंग से निकाला बाहर
टीवी स्टार Karanveer Bohra को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हम सभी जानते हैं की करणवीर के लिए उनकी बेटियां कितनी खास हैं। आए दिन वह दोनों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल में उनकी बेटी की तबीयत खराब हो गई थी। लेकिन इस कारण से बड़ी घटना हो गई।
दरअसल, करणवीर की बेटी Bella की तबीयत कुछ ठीक नही थी। उन्हें बेला की देखभाल के लिए घर पर मौजूद रहना था। इस वजह से उन्हें एक शूटिंग से बाहर कर दिया गया। इस बारे में करणवीर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया।
उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के इस फैसले को काफीअसंवेदनशील बताया कि उन्होंने (प्रोडक्शन हाउस) टाइम अडजस्ट करने की जगह उन्हें (करणवीर) शूटिंग से बाहर कर दिया। करणवीर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कभी-कभी आपकी जिंदगी में एमरजेंसी आती है, जैसे कि बच्चे का बीमार पड़ना और इस वजह से आपको शूटिंग में देरी भी हो सकती है। आपको शूटिंग से निकाल देना किसी भी प्रोडक्शन हाउस या चैनल के लिए काफी असंवेदनशील है। ऐसा मेरे साथ पहली बार हुआ है।'
एक्टर ने आगे कहा, 'एक एक्टर होने के साथ-साथ मैं पिता भी हूं। मैं एमरजेंसी अपनी पत्नी, मेड या नैनी पर नहीं छोड़ता। आज सुबह मेरे बच्चे को मेरी जरूरत थी। वह पहली प्राथमिकता था। प्रोडक्शन/चैनल का शेड्यूल डिस्टर्ब करने पर मैं माफी चाहता हूं। कई बार होता है कि एक्टर्स को इंतजार करना पड़ता है और आपके हिसाब से टाइम अडजस्ट करना पड़ता है।'
Published on:
17 Apr 2019 02:01 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
