
rashmi
टीवी सीरियल 'दिल से दिल तक' में शोरवरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई को अचानक शो से निकाल दिया गया है।इस बात की पुष्टि खुद रश्मि ने मीडिया में की। रश्मि के शो छोड़ने पर सस्पेंस बना हुआ था जिसका खुलासा रश्मि ने किया।
बिना बताए निकाला बाहर
रश्मि ने बताया, शुक्रवार को वो शूटिंग सेट पर पहुंची तो वहां जाकर उन्हें पता चला की ये उनका आखिरी दिन है। रश्मि ने कहा,'मुझे बताया गया था कि शोरवरी के कैरेक्टर और शो की कहानी में चेंज लाया जा रहा है, जो मुझे मंजूर नहीं था।'
ये थी वजह
वो अपने करैक्टर में बदलाव नहीं चाहती थी इसलिए उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया। रश्मि ने कहा कि उनके इस फैसले से चैनल और शो मेकर शशि सुमीत की टीम सहमत थी। पर उन्हें ये नहीं पता था कि शुक्रवार का दिन उनके लिए इस शो का आखिरी दिन होगा। बताया जा रहा है कि रश्मि के शो छोड़ने के बाद अब शो में 7 साल का लीप दिखाया जाएगा।
TRP पर पड़ा फर्क
बताते चले कि शो में नए कलाकारों में लीप के बाद इकबाल खान की एंट्री होने वाली है। शो में वो जैस्मिन भसीन के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। रश्मि और सिद्धार्थ के शो छोड़ने के बाद टीआरपी में भी काफी फर्क पड़ा है ।
दूसरे कलाकार भी हो चुके है बाहर
बता दें कि अकेली रश्मि नहीं है जिसे शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इससे पहले उनके पहले शो के मेन लीड सिद्धार्थ शुक्ला को भी सीरियल से निकाला जा चुका है ।उनकी जगह रोहन गंडोत्रा की Entry हुई है।
Published on:
22 Apr 2018 01:22 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
