3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उर्फी जावेद ने फैशन के चक्कर उड़ाई आइब्रो, बोले- ‘ ब्रालेस चाइनीस डॉल…’

Uorfi Javed aka Urfi: क्या आपने पहचाना ये कौन मोहतरमा है। अपने फैशन से सबके होश उड़ा देने वाली और कोई नहीं बल्कि ये हैं उर्फी जावेद। अगर नाम ना पता चलता तो शायद आप भी उर्फी को इस अतरंगी फैशन के चक्कर में पहचान ही नहीं पाते। इस बार तो उर्फी ने फैशन के चक्कर में आकर आइब्रो तक उड़ा डाली। यूजर्स कमेंट कर रहें हैं कि ' ब्रालेस चाइनीस डॉल...' तो कोई कह रहा है 'अल्लाह मैं तो...'

3 min read
Google source verification
uorfi_javed.jpg

Uorfi Javed Pic Dirty Look

Urfi Javed aka Uorfi Trolled: सोशल मीडिया संसेशन उर्फी जावेद के अतरंगी स्टाइल को हर कोई जानता है। वो फैशन में क्या कुछ कर जाएं इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता। इस बार के फैशन को देखकर तो उर्फी को पहचान पाना भी उनके फैंस के लिए मुश्किल हो गया। हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस से सबको चौंका देने वाली उर्फी का बिंदास और बेखौफ अंदाज सभी फैंस का दिल जीत लेता हैं। लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी है जो उर्फी के ड्रेसिंग सेंस को घटिया और वाहियात कहते हैं। खासतौर पर ट्रोलर्स तो उर्फी के जैसे नए लुक का इंतजार ही करते रहते हैं। जैसे ही उर्फी अपने नए लेटेस्ट लुक में अवतरित होती हैं, तुरंत ही ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं। इस बार उर्फी के फैशन सेंस को समझना ट्रोलर्स के लिए भी भारी पड़ता नजर आ रहा है। अपनी सिस्टर असफी जावेद और फ्रेंड के साथ एक रेस्ट्रांट में मस्ती के मूड से आईं उर्फी का लुक देखकर सभी की आंखें खुली की खुली रह गई। उनका ये अनोखा लुक किसी को भी समझ नहीं आ रहा है। तो वहीं ट्रोलर्स उनके इस नए ट्रेंडिंग लुक पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहें हैं।


(Uorfi Javed Dirty Braless Outfits) उर्फी के नए लुक (urfi javed pic) को समझ पाना बेहद ही मुश्किल है। डर्टी ब्रालेट में उर्फी ने अतरंगी स्टाइल से लोगों के होश उड़ा दिए हैं। इस बार उर्फी ने फैशन के चक्कर में अपनी आईब्रा तक उड़ा डाली हैं। क्या-क्या कर सकती हैं फैशन के चक्कर में उर्फी, इस बात को समझ पाना बेहद मुश्यकिल है। उर्फी ने इस बार दो पोनीटेल के साथ चाइनिस लुक अपनाया है। मेकअप में उन्होंने आईब्रो तक उड़ा डाली हैं, इसके साथ ही उन्होंने ब्रालेट टॉप के साथ गोल्डन साइनिंग कार्गो पहन रखी थी। उर्फी ने डर्टी नाम के लिखे ब्रॉलेस को पहना है, जिसके साथ उन्होंने बैकलेस लुक को कैरी किया है।

यह भी पढ़ें: 29वें दिन पठान ने उड़ाया गर्दा, क्या शाहरुख खान के आगे टिक पाएगी अक्षय कुमार की सेल्फी

उर्फी (urfi javed new dress) का यह लुक उनके फैंस को तो बेहद पसंद आ रहा है, लेकिन यह लेटेस्ट ब्रालेस लुक ट्रोलर्स को रास नहीं आ रहा है। उर्फी को ट्रोलर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने कहा 'इसकी आईब्रो कहां गईं'। दूसरे यूजर ने कमेंट किया 'अल्लाह मैं तो डर गई', एक और यूजर ने कमेंट किया 'अल्लाह रहम करें दोनों बहनें इसकी संगत में फेम और मनी कमाना चाहती हैं'। तो वहीं एक यूजर ने लिखा है 'इसने जो ऊपर पहन रखा है वह मेरा....' यूजर लगातार उर्फी के वीडियो पर अजीबो-गरीब कमेंट्स करके उन्हें ट्रोल कर रहें हैं।


उर्फी जावेद का फैशन सिर्फ उन्हें ही समझ आता है और उन्हें ही सूट भी करता है। वो बात अलग है कि अब तो कुछ फैशन डिजाइनर भी उर्फी के लुक्स को चुरा लेते हैं। यहीं नहीं उर्फी को अक्सर उनके नए लुक के बाद आते ही बुरी तरह से ट्रोल किया जाता है, लेकिन बिंदास और बेबाक उर्फी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उर्फी का हर एक लुक यूनीक होता है। यही वजह है कि जब भी उर्फी अपने लुक के साथ सामने आती हैं तो सभी के होश पलभर के लुक से ही उड़ा देती हैं। उर्फी ने फैशन की दुनिया में कदम रखने से पहले बिग बॉस ओटीटी से फेम कमाया था। इतना ही नहीं बल्कि उर्फी ने कई टीवी सीरीयल्स में भी काम किया है। लेकिन उर्फी को टीवी जगत की दुनिया रास नहीं आई और यही वजह है कि उन्होंने अपने फैशन को ही अपना पैशन बना लिया।

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 मिनट में ली 184 सेल्फी