
uorfi javed
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अब एक ऐसा नाम बन गई हैं, जिन्हें हर कोई जानता है। बच्चे से लेकर बूढ़ा तक इनके फैशन सेंस से अछूता नहीं है। वो अपने अतरंगी लुक्स को लेकर चर्ची में रहती हैं, लेकिन इस बार वो अपने चेहरे को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
उर्फी ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर से सभी को हैरान कर दिया है। उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चेहरे की एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उनकी आंखों के नीचे काले घेरे नजर आ रहे हैं और चेहरा भी सूजा हुआ है।
उनकी ये तस्वीर देख उनके फैंस टेंशन में आ गए हैं और उनसे तरह तरह के सवाल पूछ रहे हैं। तस्वीर में उनकी आंखों के नीचे चोट के निशान दिखाई दे रहे हें। उर्फी ने अपनी आंखों की समस्या के बारे में बताते हुए अंडर आई क्रीम बनाने वाली कंपनियों को भी निशाने पर लिया है। उर्फी ने अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी आंख के नीचे काले घेरे साफ दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- टॉप की जगह नेकलेस पहनकर निकलीं उर्फी जावेद!
उर्फी ने इसके साथ लिखा, 'तो कल मैंने इसे मेकअप से छुपाया और मुझे अपने आप पर गर्व है। नहीं, मुझे किसी ने मारा नहीं है। मैंने आई फिलर्स कराया है, जिसकी वजह से थोड़ी जलन है।'
उर्फी यही नहीं रुकीं उन्होंने इसके साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अंडर आई क्रीम बनाने वाली कंपनियों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा 'मैंने अंडर आई फिलर्स कराया है। मुझे बहुत ज्यादा काले घेरे हो रहे थे। अंडर आई क्रीम स्कैम है। कोई भी ऐसी अंडर आई क्रीम नहीं जो आपके डार्क सर्कल को लाइट कर दे। ये सब स्कैम है। इसके लिए फिलर्स कराना बेहतर ऑप्शन है।'
इस बीच उर्फी एक नया वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है। इसमें वो टॉपलेस नजर आ रही हैं। इस बार अपने बदन को ढकने के लिए उन्होंने डायमंड स्टोन से बने एक लंबे नेकलेस का यूज किया है। लोग उनके ड्रेसिंग सेंस की दाद दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत से हॉस्पिटल मिलने पहुंचे अनिल कपूर-अनुपम खेर
Published on:
31 Dec 2022 11:20 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
