
urfi javed meets anupama
Urfi Javed and Rupali Ganguly Meets: टीवी शो से लेकर ओटीटी बिग बॉस (OTT Bigg Boss) से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस हर दिन नए-नए डिजाइन के कपड़े पहने लोगों को चौंका देती हैं। इतना ही नहीं अपने अतरंगी फैशन और कपड़ों के अंदाज को लेकर सोशस मीडिया पर काफी ट्रोल भी होती रहती हैं। एक बार एक इवेंट में उर्फी एक अजीबो- गरीब लुक में नजर आईं। ढीली पैंट और अजीब से टॉप में उर्फी को देख हर कोई हैरान रह गया। हालांकि सभी सेलेब्स ने उनकी तारीफ भी की और फोटोज भी क्लिक कराईं।
वैसे तो इस इवेंट से उर्फी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लेकिन इनमें से एक तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
उर्फी की ये तस्वीर अनुपमा फेम स्टार रूपाली गांगुली के साथ की है। इस अवॉर्ड सेरेमनी में रूपाली गांगुली भी आई थीं। ऐसे में उर्फी बड़ी ही गर्मजोशी के साथ अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली से मिली हैं। दोनों ने साथ फोटो भी क्लिक कराई।
यह भी पढ़ें- कियारा आडवाणी-राम चरण की फिल्म आरसी 15 का टाइटल हुआ रिवील
उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अनुपमा अभिनेत्री रूपाली गांगुली संग अपनी फोटो शेयर की है। जिसमें उर्फी रिब-शेप्ड टॉप के साथ लो-हैंगिंग आइवरी ट्राउजर पहने नजर आ रही थीं, वहीं रूपाली एकदम देसी स्वैग में साड़ी पहने काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उर्फी ने रूपाली की तारीफ में लिखा- 'सबकी फेवरेट...'।
बस फिर क्या था लोग इस तस्वीर को देखकर कयास लगाने लगे कि क्या उर्फी की अनुपमा में एंट्री होने वाली है। वायरल हो रही तस्वीरों में उर्फी जावेद का हेयर स्टाइल भी काफी अलग है। उर्फी जावेद की जुल्फों की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं।
कुछ तस्वीरों में उर्फी जावेद सनी लियोनी के साथ भी दिखाई दे रही हैं। उर्फी जावेद और सनी लियोनी को साथ देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
वहीं उर्फी के फैशन को लेकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा 'बेशर्म लड़की। इतने घटिया कपड़े फैशन के नाम पर कौन पहनता है,थोड़ी सी भी शर्म नहीं है इसको'।
एक और यूजर ने लिखा 'ये आउटफिट क्या है। यह वास्तव में बहुत गलत है'। वहीं कई लोगों ने उन्हें रमजान के पाक महीने की इज्जत करने की सलाह तक दे डाली है।
Published on:
27 Mar 2023 12:58 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
