
Urvashi Dholakia
नई दिल्ली: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) को कोमोलिका के नाम से भी जाना जाता है। छोटी सी उम्र में ही एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं उर्वशी कई सुपरहिट शोज़ में नजर आई हैं। एक्टिंग के अलावा उर्वशी को उनके बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में उर्वशी ने अपनी बिकिनी फोटोज़ शेयर की, जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। इन तस्वीरों के जरिए एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रेच मार्क्स फ्लॉन्ट किए हैं और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। उर्वशी मल्टी कलर का स्विमसूट पहने पूल में खड़े होकर पोज़ देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘UNAPOLOGETICALLY ME!’ यानि कि वह किसी से भी माफी मांगने वाली नहीं हैं।
इसके बाद उर्वशी ने अपनी बोल्ड तस्वीरों और स्ट्रेच मार्क्स को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि 'मुझे पता है कि जब महिलाएं मां बन जाती हैं तो उनके कपड़ों को लेकर उन पर किस तरह कटाक्ष किया जाता है। मैं जानना चाहती हूं कि ये नियम किसने बनाएं हैं? कोई मुझे रोक के बताओ। मैं अपनी बॉडी से प्यार करती हूं। स्ट्रेच मार्क्स तो सिर्फ निशान हैं, बस एक टैटू की तरह। ये स्ट्रेच मार्क्स इस बात के गवाह हैं कि मुझसे एक जिंदगी का जन्म हुआ है और मुझे इससे कोई दूर नहीं कर सकता।'
इसके आगे उर्वशी कहती हैं कि मैंने कभी नहीं देखा है जब कोई मर्द पिता बनने के बाद बिना शर्ट के घूमता है तो कोई उससे सवाल पूछता हो। तो ऐसे ही नियम महिलाओं के लिए भी होना चाहिए। आपको केवल एक बार ही जिंदगी मिलती है।
Published on:
19 Feb 2021 11:40 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
