27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 साल बाद मशहूर स्टार विवियन की एक्स पत्नी ने तलाक के सेटलमेंट पर मांगे करोड़ों रुपए, एक्टर को लगा बड़ा झटका

Vivian Dsena और Vahbiz Dorabjee को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 05, 2019

Vahbiz Dorabjee demands 1 crore from Vivian Dsena for divorce settleme

Vahbiz Dorabjee demands 1 crore from Vivian Dsena for divorce settleme

टीवी कपल Vivian Dsena और vahbiz dorabjee अब एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। दोनों की शादी को टूटे दो साल हो चुके हैं। लेकिन अब यह कपल कानूनी तौर पर तलाक लेना चाहता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वाहबिज ने सेटलमेंट के लिए मिनिमम 1 करोड़ रुपए की डिमांड की है। वाहबिज एलिमनी के तौर पर बहुत बड़ी रकम मांग रही हैं।

हालांकि वह एक संपन्न घर से ताल्लुक रखती हैं। ऐसे में विवियन के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है। सुनने में ये भी आ रहा है कि वाहबिज को तलाक चाहिए था, वहीं विवियन अब भी अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

बता दें दोनों ने तीन साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2013 में शादी रचाई थी। लगभग चार साल साथ रहने के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों अलग हो गए। अब 2 साल से अलग रहने के बाद यह सुनने में आ रहा है कि कपल कानूनी तौर पर तलाक लेना चाहता है।

2017 में जब उनके अलग होने की खबर आई थी, तब वाहबिज से पूछा गया था क्या आप और विवियन एक बार फिर से अपने रिश्ते को मौका देना चाहेंगे। इसपर वाहबिज ने कहा था, 'नहीं, विवियन अब एक क्लोज चैप्टर है। हम दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।' कुछ महीने पहले भी जब वाहबिज से उनके तलाक को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा, 'हमें अलग हुए अब 2 साल हो चुके हैं और मैं इस पर कोई बात नहीं करना चाहती।'