24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संगीता घोष संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर वरुण बडोला ने तोड़ी चुप्पी, 19 साल बाद बोलें- मौका मिलने पर…

'देश में निकला होगा चांद' शो से टीवी इंडस्ट्री में तूफान लाने वाले वरुण बडोला ने एक्ट्रेस संगीता घोष के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ी खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Apr 10, 2024

varun sangeeta extra marritl affair

वरुण बडोला, संगीता घोष


'अस्तित्व: एक प्रेम कहानी', 'कोशिश: एक आशा', 'एक चाबी है पड़ोस में', 'और फिर सुबह होगी' टीवी शोज से इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाले वरुण बडोला का कई साल पहले एक को-एक्ट्रेस संगीता घोष संग नाम जोड़ा जाता था। टीवी शो 'देश में निकला होगा चांद' में वरुण बडोला ने एक्ट्रेस संगीता घोष के साथ काम किया था। उस वक्त ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब एक्टर ने 19 साल बाद चुप्पी तोड़ी है और अफवाहों का सच बताया है।

'देश में निकला होगा चांद' टेलीविजनके हिट शो में से एक रहा है। जिसमें संगीता घोष और वरुण बडोला लीड रोल में थे। इस सीरियल में उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। रियल लाइफ में भी उनका नाम साथ जोड़ा जाने लगा था।

यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ का रोहनप्रीत से तलाक! सिंगर ने प्यार पर दिया बयान, बोलीं- ‘मैं डिजर्व…’

संगीता घोष और वरुण बडोला एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वरुण बडोला ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, 'नहीं हुआ था। अगर हुआ होता तो मेरे पास इसे आगे ले जाने का पूरा मौका था और क्योंकि सब कुछ तो हमारे फेवर में ही था ना। और हम लोग ऐसे नहीं थे, पार्टी-वार्टी करते थे साथ में। जितनी बार मिलना-जुलना होता था, सब साथ में घूम रहे फिर रहे, सब कुछ हो रहा है।' वरुण बडोला ने आगे कहा, 'लेकिन हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। हम सिर्फ दोस्त थे और कुछ नहीं। ये चीज मैं आज भी बोलूंगा उसके बारे में। हमारे बीच जो इतनी अच्छी केमिस्ट्री थी, उसका श्रेय मैं उन्हें को दूंगा।'


वरुण बडोला ने एक्ट्रेस और डांसर राजेश्वरी सचदेव से 2004 में शादी की थी। वहीं संगीता घोष ने साल 2011 में पोलो प्लेयर राजवी शैलेंद्र सिंह के साथ सात फेरे लिए थे। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो वरुण बडोला साल 2023 में फिल्म 'मिशन रानीगंज' में नजर आए थे। संगीता घोष साल 2022 में टीवी शो 'स्वर्ण घर' में नजर आई थीं।