
Vedita Pratap Singh
मुंबई। बॉलीवुड और टेलीविजन अभिनेत्री वेदिता प्रताप सिंह ( Vedita Pratap Singh ) ने अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड एरॉन एडवर्ड सेल ( Aaron Edward Sale ) संग शादी कर ली है, जो कि एक अमेरिकी नागरिक हैं। कोविड-19 महामारी के चलते एहतियात बरतते हुए अमेरिका के मोंटाना में लेक काउंटी कोर्ट में ये दोनों अपने पारिवारिक सदस्यों और करीबियों की उपस्थिति में एक निजी समारोह में एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे।
निभाई ये भारतीय परम्परा
वेदिता ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में इस शादी के बारे में विस्तार से लिखा। मांग में सिंदूर लगाए हुए वेदिता ने कुछ फोटोज हाल ही शेयर की हैं। इनके साथ कैप्शन में वेदिता ने लिखा,'मेरी भारतीय शादी मेरे गृह नगर लखनऊ में तब होगी जब मैं लौटूंगी। लेकिन पत्नी के रूप में मेरे पहले दिन, उन्होंने मेरी मांग सिंदूर से भरी और मैंने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मैं रो रही थी और इसे देख वे भी रोने लगे। सिंदूर की भारतीय परम्परा निभाना मेरे लिए संतुष्टिभरा था। जैसे ही हम भारत लौटेंगे, हमारी भारतीय शादी की सारी रस्में निभाएंगे। हमारे लिए ये उत्साहजनक समय है। शादी की इस अद्भत यात्रा पर आपके सकारात्मक विचारों, शुभकामनाओं की जरूरत है।'
'मैं बहुत रोमांचित हूं'
वेदिता ने इस बारे में कहा, 'साथ में मिलकर अपनी जिंदगी की शुरुआत करने के लिए मैं बहुत रोमांचित हूं। सालों से लोगों ने मुझे जितना प्यार दिया है उसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं। चूंकि हम अपने एक नए सफर की शुरूआत कर रहे हैं इसलिए हमें आपके आशीर्वाद की आवश्यकता है।'
'द हिडेन स्ट्राइक' फिल्म में आईं नजर
गौरतलब है कि वेदिता ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत एमटीवी मॉडल हंट से की। वह इस शो की विजेता रहीं और वहीं से उन्हें कादर खान के नाटक 'ताश की पत्ती' करने का मौका मिला। वह 'भिंडी बाजार', 'द पास्ट' और 'मुंबई 125 किमी' जैसी बॉलीवुड फिल्में कर चुकी हैं। वेदिता को आखिरी बार 'द हिडेन स्ट्राइक' फिल्म में देखा गया था, जो भारत के सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी एक डिजिटल फिल्म थी।
Published on:
12 Jan 2021 01:40 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
