Published: Jan 12, 2021 01:40:50 am
पवन राणा
मुंबई। बॉलीवुड और टेलीविजन अभिनेत्री वेदिता प्रताप सिंह ( Vedita Pratap Singh ) ने अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड एरॉन एडवर्ड सेल ( Aaron Edward Sale ) संग शादी कर ली है, जो कि एक अमेरिकी नागरिक हैं। कोविड-19 महामारी के चलते एहतियात बरतते हुए अमेरिका के मोंटाना में लेक काउंटी कोर्ट में ये दोनों अपने पारिवारिक सदस्यों और करीबियों की उपस्थिति में एक निजी समारोह में एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे।