scriptVedita Pratap Singh did Indian ritual in US in her marriage | एक्ट्रेस Vedita Pratap Singh ने अमरीकी बॉयफ्रेंड से की शादी, विदेश में भारतीय परम्परा निभाकर लगीं रोने | Patrika News

एक्ट्रेस Vedita Pratap Singh ने अमरीकी बॉयफ्रेंड से की शादी, विदेश में भारतीय परम्परा निभाकर लगीं रोने

Published: Jan 12, 2021 01:40:50 am

  • वेदिता (Vedita Pratap Singh) ने की अमरीकी बॉयफ्रेंड एरॉन एडवर्ड सेल से शादी
  • कोरोना के चलते करीबी दोस्तों और परिजनों का ही बुलाया
  • भारत लौटकर लखनउ में करेंगी इंडियन वैडिंग

Vedita Pratap Singh
Vedita Pratap Singh

मुंबई। बॉलीवुड और टेलीविजन अभिनेत्री वेदिता प्रताप सिंह ( Vedita Pratap Singh ) ने अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड एरॉन एडवर्ड सेल ( Aaron Edward Sale ) संग शादी कर ली है, जो कि एक अमेरिकी नागरिक हैं। कोविड-19 महामारी के चलते एहतियात बरतते हुए अमेरिका के मोंटाना में लेक काउंटी कोर्ट में ये दोनों अपने पारिवारिक सदस्यों और करीबियों की उपस्थिति में एक निजी समारोह में एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.