श्रीकृष्णा में ‘कंस’ का किरदार निभाकर विलास राज ने पाई थी खूब शोहरत
नई दिल्ली: जिस तरह 'रामायण' (Ramayan) में 'रावण' के किरदार में अरविंद त्रिवेदी ने जबरदस्त ऐक्टिंग की और उसे अमर बना दिया, ठीक वैसे ही एक्टर विलास राज (Vilas Raj) ने 'श्रीकृष्णा' में कंस के रोल में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता। लेकिन दुख की बात यह है कि आज विलास राज जैसे एक्टर इस दुनिया में नहीं है। लेकिन हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प किस्से इस वीडियो में बताते हैं-