25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मल्लिका शेरावत संग इस वेब सीरीज में नजर आएंगे विपुल रॉय

इस कॉमेडी हॉरर वेब सीरीज में मल्लिका शेरावात, तुषार कपूर और संजय मिश्रा भी अहम भूमिका नजर आएंगे....

2 min read
Google source verification
Vipul Roy

Vipul Roy

टीवी के पॉपुलर शो 'FIR' में काम कर चुके एक्टर vipul roy इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए है। खबरों के अनुसार, विपुल अब वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। वे 'आॅल्ट बालाजी' की वेब सीरीज 'बू सबकी फटेगी' में नजर आएंगे। 'एफआईआर' में भोला पंडित और 'पार्टनर्स ट्रबल' हो गई में सीनियर इंस्पेक्टर आदित्य देव के रोल में वे नजर आ चुके हैं। अब वह वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।

इस कॉमेडी हॉरर वेब सीरीज में मल्लिका शेरावात, तुषार कपूर और संजय मिश्रा भी अहम भूमिका नजर आएंगे। वेब सीरीज की कहानी कुछ ऐसी है कि विपुल तुषार के रिसोर्ट में अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ हनीमून सेलिब्रेशन के लिए जाते हैं। लेकिन उनके पहुंचने पर पता चलता है कि वह जगह तो बिल्कुल खाली है। इसमें संजय मिश्रा ब्लाइंड केयरटेकर की भूमिका में होंगे।

फिल्म'गोलमाल' को लिखने वाले फरहाद सामजी इस वेब सीरीज को डायरेक्ट कर रहे हैं। इस वेब सीरीज को लेकर विपुल ने कहा, 'इससे अच्छा तरीका वेब सीरीज में एंट्री का नहीं हो सकता था क्योंकि इसमें ग्रेट एक्टर्स और फरहाद जैसे डायरेक्टर हैं। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि जब मैं अलग रोल करने जा रहा हूं।'