28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिव्यांका संग दोबारा काम करना पसंद करेंगे विवेक दहिया

'रामायण' में अप्सरा का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी अपने पति संग दोबारा करना चाहती हैैं ये काम....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Apr 08, 2020

Vivek Dahiya and Divyanka Tripathi

Vivek Dahiya and Divyanka Tripathi

टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' के सेट पर पहली बार अपनी पत्नी व अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी से मिलने वाले अभिनेता विवेक दहिया का कहना है कि वे उनके साथ फिर से काम करना चाहते हैं। विवेक ने बताया, 'मैं जानता हूं कि मुझे और दिव्यांका को पर्दे पर साथ देखने का इंतजार हमारे प्रशंसक काफी लंबे समय से कर रहे हैं। हम को एक बेहतर परियोजना का इंतजार है।

अगर किसी प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट मजेदार हुई तो बिल्कुल साथ काम करेंगे।' एक-दूसरे को कुछ महीने तक डेट करने के बाद टेलीविजन इंडस्ट्री के इस मशहूर जोड़े ने साल 2016 में शादी कर ली। अभिनय की बात करें, तो वेब सीरीज 'स्टेट ऑफ सीज : 26/11' में विवेक ने अपने दमदार किरदार व अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत लिया। इसकी कहानी साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले पर आधारित है।

हालांकि बहुत कम लोगों को पता है कि साल 2012 में प्रसारित हुए रामायण के रीमेक में दिव्यांका ने भी एक अहम भूमिका निभाई थी। दरअसल, दिव्यांका को चंद्रदेव (अप्सरा) का किरदार दिया गया था। लेकिन खास बात ये है ‌कि उन्हें इस किरदार में भी काफी सराहना मिली थी। तब इस शो को करीब एक साल तक चलाया गया था। इसके कुल 56 एपिसोड प्रसारित किए गए थे।