30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 13 में एंट्री करने जा रही है ये विवादित टीवी एक्ट्रेस, पति पर लगाया था मारपीट करने का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivian Dsena's विवादास्पद पत्नी Vahbiz Dorabjee को मेकर्स ने अप्रोच किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
vivian-dsena-s-estranged-wife-vahbiz-dorabjee-and-rashami-desai

vivian-dsena-s-estranged-wife-vahbiz-dorabjee-and-rashami-desai

Bigg Boss 13 जल्द ही दस्तक देने के लिए तैयार है। शो से जुड़े कई अपडेट्स लगातार सामने आ रही है। हाल में शो के कंटेस्टेंट्स से जुड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivian Dsena की विवादास्पद पत्नी vahbiz dorabjee को मेकर्स ने अप्रोच किया है। सिर्फ इन्हें ही नहीं बल्कि रश्मि देसाई और शशांक व्यास भी इस लिस्ट में शामिल हैं। Vahbiz को शो में का हिस्सा बनने के लिए अच्छा अमाउंट ऑफर किया जा रहा है।

बता दें, इस बार शो का सेट लोनावला से शिफ्ट होकर गोरेगांव कर दिया गया है। साथ ही मेकर्स अब शो में कॉमनर्स की एंट्री बंद करने वाले हैं। गौरतलब है, सीजन 10 से कॉमनर्स का कॉन्सेप्ट शो से जुड़ा। शुरुआत में तो यह खूब पंसद किया गया लेकिन धीरे-धीरे कॉमनर्स कंटेस्टेंट्स को शो में कंट्रोल करना मुश्किल होता गया। हालांकि अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

वहीं इस बार की बिग बॉस की थीम हॉरर रहने वाली है। हालांकि अभी इस थीम को लेकर ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं की गई है।