Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wagle Ki Duniya Update: ‘वागले की दुनिया’ में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, निभाएंगी ये किरदार

Wagle Ki Duniya Update: फेमस टीवी सीरियल ‘वागले की दुनिया’ में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है।

2 min read
Google source verification
Wagle Ki Duniya Update Gulki Joshi enters the show as Haseena Malik

Wagle Ki Duniya Update: एक्ट्रेस गुलकी जोशी सोनी सब के शो 'वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नए किस्से' में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाती नजर आएंगी। गुलकी इसमें पुलिस ऑफिसर हसीना मलिक के रोल को निभाएंगी।

अपने रोल के बारे में क्या कहा गुलकी जोशी ने?

गुलकी जोशी ने कहा- 'मैं एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ पर वागले की दुनिया परिवार में शामिल हो रही हूं। एक ऐसी कहानी सामने ला रही हूं जो काफी प्रासंगिक है। हसीना मलिक हमेशा न्याय के लिए खड़ी रही हैं, और ये सिर्फ एक मामले को सुलझाने के बारे में नहीं है बल्कि ये सुनिश्चित करना है कि न्याय मिले, चाहे अपराधी कितने भी शक्तिशाली क्यों न हों। साथ ही हमारे आसपास हो रहे ऐसे कई मामलों के खिलाफ जागरूकता पैदा करना भी इसका उद्देश्य है। मैं इस महत्वपूर्ण कहानी का हिस्सा बनकर आभारी हूं, जो इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे एक एकजुट समुदाय वास्तव में बदलाव ला सकता है।'

यह भी पढ़ें: 44 की श्वेता तिवारी ने 5 साल छोटे एक्टर को किया था Kiss, वीडियो देख ऐसा था बेटी पलक का रिएक्शन

यह भी पढ़ें: TMKOC: मिलिए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की नई सोनू से, पलक सिधवानी को किया रिप्लेस

राजेश वागले की भूमिका निभाने वाले सुमित राघवन ने कहा- 'ये ट्रैक वास्तव में वागले की दुनिया के उद्देश्य को दर्शाता है, जो सामाजिक मुद्दों को ईमानदारी और दिल से संबोधित करने का दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है। ये एक भावनात्मक और गहन कहानी है जो इंसाफ के लिए समुदाय के एकजुट होने की शक्ति को सामने लाती है। वागले की दुनिया में हसीना मलिक के रूप में गुलकी का होना एक अद्भुत अनुभव है। उनके किरदार को न केवल प्रशासन पसंद करते हैं, बल्कि वह न्याय की एक मजबूत स्तंभ भी हैं। हमें उम्मीद है कि यह कहानी बदलाव को प्रेरित करेगी और महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों से निपटने के मामले में बदलाव लाएगी।'

वागले की दुनिया कहां देखें 

वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से सोमवार से शनिवार रात 9 बजे सोनी सब पर प्रसारित होता है।