24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर K-Drama के हैं शौकीन, तो फ्री में देखे ये सीरीज, हिंदी लैंग्वेज में भी है मौजूद

स्क्विड गेम्स की सफलता के बाद भारत के लोगों में कोरियन ड्रामा के लिए काफी ज्यादा क्रेज बढ़ता जा रहा है। लोग अब कोरियन ड्रामा देखना काफी पसंद कर रहे हैं, जिसकी वजह से देश के कई ओटीटी प्लेटफार्म पर टॉप कोरियन ड्रामा को हिंदी में डब करके लोगों के लिए पेश किया गया है।

4 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 11, 2022

अगर K-Drama के हैं शौकीन, तो फ्री में देखे ये सीरिज, हिंदी लैंग्वेज में भी है मौजूद

अगर K-Drama के हैं शौकीन, तो फ्री में देखे ये सीरिज, हिंदी लैंग्वेज में भी है मौजूद

वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' को भारत में खूब पसंद किया गया। इस वेब सीरीज की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रशंसक और समीक्षक लोकप्रियता के मामले मे इसकी तुलना मनी हाइस्ट जैसे वेब सीरीज से कर रहें हैं। पूरे विश्व में स्क्विड गेम को कुल अलग-अलग भाषाओं लगभग 11 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिले। इस सीरीज के बाद से लोगों का K-Drama का ऐसा चस्का लगा की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब कई ऐसे K-Drama के सीरीज उपलब्ध हो गए हैं जिसे हिंदी में भी देखा जा सकता है। इन्ही में से कुछ हम अपनी लिस्ट में लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आप भी शायद K-Drama के आदी हो जाए।

दरअसल, आज की नई पीढ़ी के दर्शकों को हॉलीवुड और बॉलीवुड का प्रस्तुतिकरण कुछ पुराना सा जान पड़ता है। वहीं दक्षिण कोरियाई फिल्में और वेब सीरीज विषय के प्रस्तुतिकरण और फिल्मांकन को एक अलग ही स्तर पर ले गई हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं K-Drama के कुछ सीरीज के नाम जो आपको जरूर देखाना चाहिए।


डिसेंडेंट्स ऑफ़ द सन


'डिसेंडेंट्स ऑफ़ द सन' 2016 में प्रसारित, सांग जूंग-की, सोंग हाय-क्यो, जिम गू और किम जी-वन अभिनीत एक दक्षिण कोरियाई टेलीविजन सीरीज है। 16 एपिसोड वाली इस शृंखला का प्रसारण प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को रात 10:00 बजे, 24 फरवरी 2016 से लेकर 14 अप्रैल 2016 के बीच केबीएस2 पर किया गया था। यह ड्रामा भारत में काफी मशहूर हो रहा है। इस सीरीज में दक्षिण कोरिया का एक बहादुर सैनिक, एक खूबसूरत सर्जन के साथ प्यार में पड़ जाता है. हालांकि दोनों एक दूसरे के साथ बहुत कम वक्त गुज़ार पाते हैं। दोनों का रिश्ता भी अधिक दिन तक नहीं चलता, क्योंकि उन दोनों का पेशा अलग-अलग है। इस सीरीज को आप Zee5 पर देख सकते हैं।


पिनोकियो


पिनोकियो एक 2014-2015 दक्षिण कोरियाई टेलीविजन सीरीज है जिसमें ली जोंग-सुक , पार्क शिन-हे , किम यंग-क्वांग और ली यू-द्वि ने मुख्य भूमिका निभाई है । 20 एपिसोड का यह सीरीज 12 नवंबर 2014 से 15 जनवरी 2015 तक एसबीएस पर प्रसारित हुआ था। इस सीरीज में एक लड़के और लड़की की कहानी है जो अपने-अपने किसी कारण से न्यूज रिपोर्टर बन जाते हैं। लड़का जहां सच्च और ईमानदार से लोगों तक सही खबरे पहुंचाने की कोशिश में है तो दूसरी तरफ लड़की अपनी मां का साथ देती नजर आ रही है। दोनों के रिपोर्टर बनने का सपना उनके पास्ट से जुड़ा हुआ है। आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स और MX प्लेयर पर देख सकते हैं।


इट्स ओके टू नॉट बी ओके

पूरे 16 एपिसोड्स वाली यह ड्रामा सीरीज साल 2020 के दौरान भारत में आई थी। इसकी कहानी में एक अनाथ बच्चा होता है, जो बड़ा होकर एक हेल्थ वर्कर बनता है। वह अपने छोटे भाई का ख्याल भी रखता है। फिर कहानी में एंट्री होती है मुख्य नायिका की, जिसके अंदर कोई भावना नहीं है। नायक किस तरह से उसकी समस्याओं को ठीक करता है और कैसे आगे चलकर उनको यह मालूम चलता है कि दोनों गुजरे हुए कल में एक-दूसरे की ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा थे। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' से लीक हुआ आयरन मैन का रोल, जानिए कौन-सा हॉलीवुड स्टार निभाने वाला से सुपरहीरो का किरदार


डॉक्टर स्ट्रेंजर


'डॉक्टर स्ट्रेंजर' एक यंग डॉक्टर की कहानी पर आधारित है, जो नॉर्थ कोरिया जाता है और वहां बहुत बड़ा सर्जन बनता है। यहां उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है। इस शो में दिखाया गया कि कैसे बाद में यह डॉक्टर पैसों के लिए क्रिमिनल्स और टेररिस्ट्स का भी इलाज चोरी-छिपे करता है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।


क्रैश लैंडिंग ऑन यू


16 एपिसोड्स की यह ड्रामा सीरीज साल 2019 में भारत में रिलीज़ किया गया था. सीरीज़ की मुख्य नायिका एक बड़ी कंपनी की मालकिन होती है, जो एक दिन पैराग्लाइडिंग के दौरान गलती से उत्तर कोरिया पहुंच जाती है। वहां उसकी उत्तर कोरिया के एक फौजी अफसर से मुलाकात होती है। वह अफसर या तो उसे वापस घर पहुंचा सकता है या फिर अपने देश के सेना के हवाले कर सकता है। वह कैसे उस लड़की को बचाकर उसके देश वापस भेजता है पूरी कहानी इसपर आधारित है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।


बॉयज ओवर फ्लावर्स

'बॉयज ओवर फ्लावर्स''2009 की दक्षिण कोरियाई टेलीविजन सीरीज है, जिसमें कू हाय-सन, ली मिन-हो, किम ह्यून-जोंग, किम जैसे सितारो ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह 5 जनवरी से 31 मार्च 2009 तक KBS2 पर 25 एपिसोड के साथ प्रसारित हुआ था। इस सीरीज की कहानी में हाई स्कूल की सीधी सी लड़की जैन-डी, एक अमीर बिगड़ैल लड़के के खिलाफ खड़ी होती है और फिर उसी के प्यार में पड़ जाती है। वह लड़का स्कूल के सबसे ताकतवर गैंग में है। इस सीरीज को आप Zee5 पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा पर लगाया बड़ा इल्जाम, कॉमेडियन को बताया 'बेवफा'