13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT पर फ्री में देखें क्राइम, सस्पेंस और बोल्डनेस से भरी ये वेब सीरीज

OTT पर दर्शकों को मनोरंजन के लिए हर तरह की सामग्री मौजूद है। जो लोग क्राइम, सस्पेंस और बोल्डनेस से भरी फिल्मों और वेब सीरीज के शौकीन होते है, उनके लिए ऐसे बहुत से ऑप्शन ऑनलाइन उपलब्ध है।

3 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 05, 2022

OTT पर फ्री में देखें क्राइम, सस्पेंस और बोल्डनेस से भरी ये वेब सीरीज

OTT पर फ्री में देखें क्राइम, सस्पेंस और बोल्डनेस से भरी ये वेब सीरीज

OTT पर तमाम वेब सीरीज रिलीज होती है। यहां कॉमेडी, सस्पेंस थ्रिलर और रोमांटिक सीरीज देखने को मिलती है। OTT पर ऐसे कईं वेब सीरीज देखने को मिल जाएंगी जो आप मुफ्त में देख सकते हैं और अपना मनोरंजन कर सकते हैं। इन्हीं में से कुछ वेब सीरीज हम आपको बताने जा रहे हैं।

आइए डालते हैं MX Player पर मौजूद उन वेब सीरीज के नाम जिनमें क्राइम, सस्पेंस और बोल्डनेस का भरपूर तड़का है।


नकाब


नकाब एक वेब सीरीज़ आधारित सीरीज है जिसकी कहानी गौतम रोडे और अंकिता चक्रवर्ती के इर्द-गिर्द घूमती है।


बिसात


बिसात - खेल शतरंज का एक वेब सीरीज़ शो है। अस्मिता बख्शी का शानदार अभिनय शो के प्रति दर्शकों की दिलचस्पी को और बढ़ाता है। मनोरंजक स्क्रिप्ट के साथ सीरियल में अस्मिता बख्शी और संदीपा धर कैरेक्टर के नाम दर्शकों की जुबान पर चढ़ गए हैं।


वधम


वधम एक वेब सीरीज़ आधारित सीरीज है जिसकी कहानी श्रुति हरिहरण और विवेक राजगोपाल के इर्द-गिर्द घूमती है।


मोह माया

मोह माया एक वेब सीरीज़ आधारित सीरीज है जिसकी कहानी बिपुल पत्र और अंकित माजुम्दर के इर्द-गिर्द घूमती है।


मंदार


मंदार शो को दमदार डायलॉग और मजेदार कहानी दिलचस्प बनाते हैं। अनिर्बन भट्टाचार्य जैसे फेमस एक्टर्स की लाजवाब एक्टिंग काबिले तारीफ है।


पैरेलल


परलेल शो को दमदार डायलॉग और मजेदार कहानी दिलचस्प बनाते हैं। अन्नु दयाला जैसे फेमस एक्टर्स की लाजवाब एक्टिंग काबिले तारीफ है।

यह भी पढ़ें: जो चार लोगों के बीच आपका नाम नहीं ले पाता, उससे क्यों रिश्ता रखना, रेखा पर भड़की थीं जया


पूर्वांचल डायरीज


पूर्वांचल डायरीज़ 05 जुलाई 2021 को रिलीज़ हुई थी। यह शो हिंदी भाषा में उपलब्ध है। लोकेश यादव, मनीष प्रखर, राहुल शर्मा, दिव्या गौतम और मनोज बख्शी इस शो में स्टार कास्ट की भूमिका निभा रहे हैं।


मनी हनी


मनी हनी एक वेब सीरीज़ आधारित सीरीज है जिसकी कहानी मोस्टाफिज़ुर नूर इमरान और नासिर उद्दीन खान के इर्द-गिर्द घूमती है। MX Player पर आप मोने होने के सभी एपिसोड्स फ्री में ऑनलाइन कहीं भी और कभी भी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रॉबर्ट पैटिनसन की 'द बैटमैन' जल्द हो सकती है रिलीज!