27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#westandforkapilsharma: कपिल के शो को Boycott करने वाले देखें ये पूरा वीडियो, फैंस बोले- अधूरा था वीडियो…

खबर है कि Kapil Sharma का विवादित बयान वाला ट्रेंड कर रहा वीडियो अधूरा है। असल वीडियो अब सामने आया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 19, 2019

#westandforkapilsharma: fans support kapil sharma video was incomplete

#westandforkapilsharma: fans support kapil sharma video was incomplete

Pulwama में हुए आतंकी हमले को लेकर लगातार सितारे अपने बयान जारी कर रहे हैं। पूरा देश इस वक्त शोक में डूबा हुआ है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर और मशहूर नेता Navjot Singh Sidhuइस मामले पर एक विवादित बयान देकर काफी निंदा झेल रहे हैं। हाल में इस बारे में Kapil Sharma का भी बयान सामने आया था।

दरअसल, कपिल एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे जहां उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू और पुलवामा आतंकी हमले पर बात की। पहले वायरल हुए वीडियो में उन्होंने कहा, ' ये बहुत छोटी चीजें हैं या प्रचार का हिस्सा भी हो सकती हैं। मुझे लगता है कि किसी को बैन करना या नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हटाना कोई समाधान नहीं है। हमें इसके स्थाई समाधान की तलाश करने की जरूरत है।' पुलवामा आतंकी हमले के बारे में कपिल ने कहा कि हम सरकार के साथ है, लेकिन हमें इसके स्थाई समाधान की जरूरत है।

लेकिन अब खबर है कि वह अधूरा वीडियो था। असल वीडियो अब सामने आया है। इसमें कपिल कह रहे हैं, 'अगर सिद्धू जी को निकालकर ये आतंकवाद का मसला हल होता है तो हम खुद रिक्वेस्ट कर देते के आप चले जाओ। आप सभी पढ़े लिखे लोग हैं। यह सब तो ट्विटर पर चलता रहता है। मैं अब इन चीजों से दूर रहता हूं। मैंने अब कुछ अच्छे काम करने शुरू किए हैं। तो आप मुझे सपोर्ट करो। न की इन सब चीजों में मेरा बयान लेकर कोई कॅान्ट्रोवर्सी करो।'

कपिल ने शो को लेकर कहा, 'सिद्धू जी ने कुछ एपिसोड्स शूट नहीं किए हैं क्योंकि उनकी कुछ बाहर कमिटमेंट्स थीं। अभी आने वाले शूट्स में हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह हैं। अब क्योंकि शो का प्रोड्यूसर मैं नहीं हूं तो ये पूरा डिसीजन चैनल का ही है।'

कपिल ने सिद्धू की बॅायकॅाट करने वाली बात पर कहा, 'ट्विटर पर बॅायकॅाट किया जा रहा है सिद्धू को तो करो, पर उसका कुछ हल भी निकलना चाहिए। हम सरकार के साथ हैं। सबसे पहले हमारे लिए देश है। इस मामले पर सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसपर सहमत हैं। '

इसी के साथ अब ट्विटर पर एक नया हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा है। इसका नाम है- #westandforkapilsharma

तो कहा जा सकता है की कुछ लोग अब कपिल के समर्थन में आकर बोल रहे हैं। हालांकि आने वाले दिनों में पता चलेगा की इसका क्या हल निकलता है।