
Mallika Sherawat
बॉलीवुड की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत पिछले काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। लेकिन अब वह वेब सीरीज से वापसी कर रही हैं। बता दें कि मल्लिका जल्द ही एकता कपूर की नई हॉरर कॉमेडी सीरीज 'बू सबकी फटेगी' में नजर आएंगी। इसमें तुषार कपूर भी लीड रोल में हैं। इन दिनों वे इस सीरीज के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। हाल में मल्लिका, तुषार और एकता कपूर, द कपिल शर्मा शो' पर पहुंचे। शो में तीनों ने जमकर मस्ती की और अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए मजेदार किस्से सुनाए।
शो में कपिल ने मल्लिका शेरावत से पूछा कि ऐसी अफवाहें थी कि लोग रोटियों को गर्म रखने के लिए न्यूज पेपर या फिर उस पोस्टर में रैप करते थे जिसमें आपकी फोटो हो, क्या ये सही है? इस पर एक्ट्रेस हंसने लगी और कहा कि यह अफवाह नहीं है बल्कि सच है। मल्लिका ने कहा,'एक बार प्रोड्यूसर एक सीक्वेंस शूट करना चाहते थे जिसमें मेरी बेली पर अंडा फ्राई होता हुए दिखाई दे। इससे वह मेरी हॉटनेस का पता लगाना चाहते थे।' हालांकि एक्ट्रेस ने इस सीन को शूट करने से साफ मना कर दिया था।
शो पर तुषार और एकता ने भी काफी मस्ती की और कई मजेदार किस्से सुनाए। तुषार कपूर ने कहा कि वह कपिल शर्मा के साथ काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा कॉम्बिनेश हिट साबित होगा।
Published on:
01 Jul 2019 05:50 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
