12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब पुरानी ‘कोमोलिका’ से मिली नई ‘कोमोलिका’, 39 की उम्र में भी हैं इतनी ग्लैमरस, तस्वीर वायरल

उर्वशी ढोलकिया ने सोशल मीडिया पर अपनी मुलाकता की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा...

2 min read
Google source verification
Kasautii Zindagii Kay

Kasautii Zindagii Kay

एकता कपूर का मशहूर टीवी शो 'Kasautii Zindagii Kay 2' इन दिनों काफी चर्चा में है। हालाकी यह शो पहले सीजन की तरह कामयाबी नहीं हो पाया, लेकिन दर्शकों को इस शो में कोमोलिका का रोल सभी को पसंद किया जा रहा है। कोमोलिका का किरदार हिना खान निभा रही हैं। हाल ही में नई कोमोलिका यानी Hina Khan और पुरानी कोमोलिका यानी Urvashi Dholakia ने एक-दूसरे से मुलाकात की।

उर्वशी ढोलकिया ने सोशल मीडिया पर अपनी मुलाकता की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'जब वी मेट हिना खान। आपसे मिलना बहुत अच्छा था। #pastmeetspret #lifeisbeautiful #komolika # komolika2.0 #goodtimes.'

पुरानी कोमोलिका यानी उर्वशी यहां हिना खान पर भारी पड़ती नजर आईं। 39 की उम्र में भी उर्वशी का जलवा देखने लायक था। गोल्डन पार्टी ड्रेस में वो काफी हॉट और ग्लैमरस लग रही थीं।

हिना खान जल्द ही एकता कपूर के इस शो को अलविदा कहने वाली हैं। इसके बाद हिना बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। वह अपनी आने वाली फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। आपको बता दें कि 'कसौटी जिंदगी' के पहले सीजन में उर्वशी ढोलकिया ने कोमोलिका का रोल प्ले किया था। इस शो से उनको पहचान मिली थी।