21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैफ अली खान क्यों पहने रहते हैं काला चश्मा; अब हुआ खुलासा, बहुत कम लोग जानते होंगे ये सच्चाई

Saif Ali Khan: आप सभी ने अक्सर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को चश्मा पहने हुए देखा होगा। आखिर सैफ अली खान चश्में में ही क्यों अधिकतर दिखते हैं। अब इसका खुलासा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Krishna Pandey

Dec 29, 2023

saif_ali_khan_black_glasses_photo.jpg

सैफ 'कॉफी विद करण' शो के नए एपिसोड में नजर आए।

फिल्म 'देवरा : पार्ट 1' में नजर आने वाले बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान हाल ही में अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ स्ट्रीमिंग चैट शो 'कॉफी विद करण' में नजर आए। शो में उन्‍होंने आंख (कॉर्निया) पर लगी चोट के बारे में बताया।

एपिसोड के दौरान मां-बेटे ने कई विषयों पर खुलकर बात की। शो के एक सेगमेंट के दौरान करण ने शर्मिला से पूछा कि क्या सैफ बड़े होकर शैतान बन गए हैं।

अपने 'पुत्र-मोह' की बात स्वीकार करने वाली अभिनेत्री ने सैफ का पक्ष लिया और कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगी कि वह शैतान लड़का था, लेकिन उसने चारों ओर चिंता पैदा कर दी थी। मुझे कभी भी ठीक से पता नहीं चला कि वह क्या कर रहा है। एक बार वह अपने चचेरे भाई के साथ धनुष और तीर से खेल रहा था और तीर की नोक उसकी आंख में चली गई, उसकी कॉर्निया में चोट लग गई, अब जो कोई भी उसे देखता है वह कहता है कि वहां एक निशान है।'

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड से आई बुरी खबर: फेमस एक्ट्रेस ने शादी के 14 साल बाद लिया तलाक, बेटी के साथ पति का छोड़ा घर

सैफ ने कहा, "मैं एक आंख से ठीक से देख नहीं पाता और लोग कहेंगे कि मैं अपने पिता की नकल कर रहा हूं क्योंकि मेरे पिता एक आंख से देख नहीं पाते थे।"

शर्मिला ने कहा कि सैफ इसे थोड़ा बढ़ा-चढ़ाकर बता रहे हैं क्योंकि वह दोनों आंखों से ठीक से देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Dunki Box Office: शाहरुख की तीसरी फिल्म 'डंकी' ने गुरुवार को रच दिया इतिहास, जानें 8वें दिन की कमाई