
neha kakkar
बॉलीवुड का बड़ा नाम बन चुकीं सिंगर नेहा कक्कड़ के पिता को कभी परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। भले ही नेहा आज बॉलीवुड की नंबर वन सिंगर बन चुकी हैं, लेकिन उनका बचपन भी गरीबी में गुजरा था। नेहा ने रियलिटी शो में अपना टैलेंट दिखाकर यह मुकाम हासिल किया है। आज वह अपने दम पर मर्सिडीज में घूम रही है। आज नेहा के करोड़ों लोग दीवाने हैं वह देश की यूथ आइकन बन चुकी हैं। नेहा ने अपने अब तक के कॅरियर में लगभग सारे हिट गानें दिए हैं। आज वह इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हम आपको वुमन्स डे पर नेहा कक्कड़ से जुड़े कुछ ऐसे सीक्रेट फैक्ट्स बताने जा रहे हैं जो शायद ही आप जानते होंगे...
4 साल की उम्र में शुरू किया था गाना
नेहा का जन्म उत्तराखंड के ऋषिकेश में 6 जून, 1988 को हुआ था। उनकी मां का नाम निति और पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़ है। नेहा ने सिर्फ 4 साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। पहले वह अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ माता की चौकी में भजन गाया करती थीं। बाद में नेहा फैमिली के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गई। उन्हें पढ़ाई के दौरान ही 'इंडियन आइडल' में हिस्सा लेने का मौका मिला। यही से उनकी जिंदगी में नया टर्न लिया। नेहा 'इंडियन आइडल 2' में भी कंटेस्टेंट थीं।
ऋषिकेश में बनाया घर और खरीदी मर्सिडिज कार
नेहा ने ऋषिकेश में घर बनाया है जिसका गृह प्रवेश उन्होंने 8 फरवरी, 2019 को किया था। इसके साथ ही नेहा ने एक नई मर्सिडीज कार भी खरीदी। बता दें कि नेहा कक्कड़ के घर के सामने एक प्राइवेट पूल बना है। नेहा अपने दो मंजिला बंगले के टॉप फ्लोर पर रहती हैं।
हिंमाश कोहली से हुआ ब्रेकअप
हाल ही सिंगर नेहा कक्कड़ का उनके बॉयफ्रेंड हिंमाश कोहली से ब्रेकअप हो गया। जिसके बाद नेहा टूट गईं थी, लेकिन अब वह रियलिटी शो में परफॉर्म कर और गानें गाकर वापस अपनी जिंदगी में नॉर्मल होने का प्रयास कर रही हैं।
Updated on:
08 Mar 2019 09:16 am
Published on:
06 Mar 2019 10:38 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
