17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SHOCKING! ‘ये है मोहब्बतें’ की इस एक्ट्रेस ने 5 साल बाद छोड़ा शो

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में संतोष तोषी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शहनाज रिजवान जल्द ही शो को छोड़ने वाली हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Apr 18, 2018

ye hain mohabbatein

ye hain mohabbatein

छोटे पर्दे के चर्चित शो 'ये है मोहब्बतें' को उसकी एक एक्ट्रेस अलविदा कहने वाली हैं। शो से रवानगी लेने वाली ये अभिनेत्री शहनाज रिजवान हैं। शहनाज शो में इशिता की सास का किरदार निभाते आईं हैं।

पिछले 5 साल से निभा रही हैं किरदार
शहनाज पिछले 5 साल से इशिता की सास का किरदार निभा रही हैं। दर्शकों को उनकी एक्टिंग काफी पंसद आती है। अभिनेत्री ने अपने दमदार अदाकारी से अपने किरदार को यादगार बनाया है।

ये है कारण
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहनाज का परिवार लंदन में रहता है और वो अपने परिवार को बहुत याद करती हैं। बताया जा रहा है कि अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए ही उन्होंने शो से अलग होने का फैसला लिया।

शहनाज ने किया खुलासा
हाल ही में दिए मीडिया से बातचीत के दौरान शहनाज ने कहा, 'शो छोड़ने के पीछे कोई प्रोफेशनल कारण नहीं है। मैं अपने परिवार को बेहद मिस कर रही हूं, जो लंदन में रहता है। मैं उनके पास वापस जाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। इस बात को बेहद कम लोग जानते हैं कि मैं केवल ‘ये है मोहब्बतें’ शो के लिए भारत आई थी। ‘ये है मोहब्बतें’ शो के मेकर्स ने मेरी एक्टिंग को देखने के बाद कहा कि वो मुझे शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं। इसके बाद मैंने शो में शामिल होने का फैसला किया। मेरे परिवार ने भी शो का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया लेकिन पांच साल तक मुंबई में अकेले रहने के बाद मैं अपने बेटे को बहुत मिस करती हूं, जो लंदन में रहता है। मैं अपने परिवार के साथ रहना चाहती हूं।'


बहू दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल को करेंगी मिस
अभिनेत्री ने आगे बताया, 'शो का अनुभव कभी न भूलने वाला है। मैं दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल को बहुत मिस करूंगी। दिव्यांका भी मुझसे बहुत प्यार करती है। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि मैं उन्हें कितना मिस करने वाली हूं।'