17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटो पर भद्दा कमेंट करते ही यूजर की आई शामत, दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर सुनाई खरी-खोटी

हाल में उन्होंने एक और तस्वीर इंस्टा पेज पर शेयर की। एक यूजर ने फोटो पर भद्दा कमेंट किया और 33 वर्षीया एक्ट्रेस की बॉडी को लेकर अपशब्द कहे।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Apr 14, 2018

divyanka tripathi

divyanka tripathi

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। हर दिन वह अपनी तस्वीरें प्रशंसको के लिए शेयर करती हैं। हाल में उन्होंने एक और तस्वीर इंस्टा पेज पर शेयर की। इस तस्वीर में वह पति विवेक दहिया के साथ नजर आ रही थी। जहां एक और उनकी तस्वीर पर लोग अच्छे कमेंट कर रहे थे। वहीं हाल में एक यूजर ने फोटो पर भद्दा कमेंट किया और 33 वर्षीया एक्ट्रेस की बॉडी को लेकर अपशब्द कहे।

दवाईयों की हैवी डोज ले रहे कपिल शर्मा , एक दिन में खा रहे 23 गोलियां!

🤗❤️😘

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

लेकिन दिव्यांका को यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने यूजर को लंबे चौड़ा पोस्ट लिखकर कमेंट का करारा जवाब दिया। दिव्यांका ने लिखा, "मुझे अपने महिला होने पर गर्व है...और किसी भी महिला को इस पर शर्मिंदा नहीं होना चाहिए। भगवान ने हमें किसी उद्देश्य से इस तरह बनाया है। इसमें कुछ भी ऐसा नहीं है जिस पर शर्म महसूस की जाए। अच्छी बात है, तुमने इस विषय को उठाया।"

विवादों के बीच कपिल शर्मा आए सामने, कहा— 'नया नहीं हूं... सब जानता हूं!'

दिव्यांका यहीं नही रुकी और उन्होंने आगे लिखा, "इंसान ने गर्मी और ठंड से बचने के लिए खुद को ढंकना शुरू किया था न कि तुम्हारी जैसी गंदी सोच के लोगों से क्योंकि उस समय तुम जैसे लोगों का कोई अस्तित्व नहीं था।लेकिन अब ऐसा करना पड़ेगा...अजंता-एलोरा जाओ और भारतीय भगवानों को प्राकृतिक अंदाज में देखो। हर औरत देवी है और देवियों को उनके कपड़ों से नहीं बल्कि कर्मा और ताकत से परिभाषित किया जाता है। इसलिए इज्जत करो!"

WHAT! एक बार फिर अंगूरी भाबीजी बन वापस लौटी शिल्पा, इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो

कमरे में खुद को बंद कर लिया है कपिल शर्मा ने, इस हालत के ये 5 कारण हैं जिम्मेदार

कपिल के नाम एक्स गर्लफ्रेंड की बहन का Open Letter! कहा, 'शराब के नशे में न आएं आप'