
ye rishta kya kehlata hai off air soon
आज के दौर में जितना लोग सिनेमा से जुड़े हैं उससे कहीं ज्यादा लोग टीवी इंडस्ट्री के दीवाने हैं। लोगों के लिए टीवी सीरियल्स उनकी दिनचर्या में शामिल होते हैं। इस साल कई मशहूर शोज आए तो कई ऑफ एयर हो गए। अब तक टीवी शो ‘दिल संभल जा जरा’, ‘नामकरण’, इक्यावन’ और ‘मेरी दुर्गा’ जैसे सीरियल बंद हो चुके हैं। ऐसे में लगता है कि अब लोगों की सीरियल्स को लेकर आशांए और बढ़ गई हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की इन टीवी शोज के अलावा अब स्टार प्लस का एक बहुत बड़ा शो भी ऑफ एयर होने वाला है। वो सीरियल है ये रिश्ता क्या कहलाता है।
जी हां, अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का नाम भी जुड़ने वाला है। हालांकि अभी इस शो से जुड़े लोग इस बात को अफवाह बता रहे हैं। दरअसल, हिना खान, करण मेहरा और रोहन मेहरा के सीरियल को छोड़ के बाद से इसका अनुमान लगाया जाने लगा था कि अब इस शो के दर्शक कम हो जाएंगे, लेकिन बीते कई महीनों में जिस तरह से इस सीरियल ने अच्छा प्रदर्शन किया और इस शो को एक बार फिर लोग चाव से देखने लगे।
हाल में शो की लीड एक्ट्रेस शिवांग जोशी ने इस खबर को लेकर कहा कि, ‘अभी ये सीरियल नहीं बंद होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ये सीरियल उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।’
इन दिनों सीरियल के निर्माता नए-नए ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा की यह सीरियल और कितने दिन टिक पाएगा।
Updated on:
14 Jul 2018 01:38 pm
Published on:
14 Jul 2018 09:08 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
