
करण पटेल और अंकिता भार्गव के घर में आई एक नन्ही परी
नई दिल्ली। टीवी का सबसे लोकप्रिय शो 'ये हैं मोहब्बतें' (Yeh Hai Mohabbatein) के करण पटेल (Karan Patel) घर में खुशियों ने दस्तक दी। खुशी की बात ये है कि करण पटेल और अंकिता भार्गव पापा मम्मी बन गए हैं। जी हां, अंकिता भार्गव ने एक बेटी को जन्म दिया है। जी हां करण और अंकिता भार्गव ने शानिवार के दिन एक बेटी को जन्म दिया है। जानकारी के मुताबिक बच्ची और अंकिता दोनों बिल्कुल स्वस्थ है। अंकिता ने शानिवार सुबह बेटी को जन्म दिया। लेकिन अभी तक करण पटेल और अंकिता भार्गव ने इस खब़र को ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
आपको बता दें कि करण पटेल और अंकिता भार्गव टीवी के मशहूर चेहरे हैं। इस कपल ने मई 2015 में शादी की थी। 2018 में अंकिता भार्गव का मिसकैरिज हो गया था। जिस वजह से करण और अंकिता बहुत ज्यादा अपसेट हो गए थे। जिसके बाद करण ने इस बार अंकिता के मां बनने की खबर को छुपाया। वहीं आपको बता दें कि अंकिता हम दो अजनबी (Hum Do Ajnabi), एक्शन जैक्सन (Action Jackson) और अकीरा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अंकिता विक्रम भट्ट की बेव सीरिज में भी दिखाईं दे रही है।
Published on:
15 Dec 2019 10:37 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
