25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ये हैं मोहब्बतें’ के फेम एक्टर करण पटेल बने पापा,नन्ही परी ने दी उनकी जिंदगी में दस्तक

'ये हैं मोहब्बतें' (Yeh Hai Mohabbatein) के एक्टर करण पटेल (Karan Patel) बने पापा करण पटेल (Karan Patel) और अंकिता भार्गव (Ankita Bhargava) के घर आई नन्ही परी करण पटेल (Karan Patel) दिखाई देगें खतरों के खिलाड़ी में

less than 1 minute read
Google source verification
करण पटेल और अंकिता भार्गव के घर में आई एक नन्ही परी

करण पटेल और अंकिता भार्गव के घर में आई एक नन्ही परी

नई दिल्ली। टीवी का सबसे लोकप्रिय शो 'ये हैं मोहब्बतें' (Yeh Hai Mohabbatein) के करण पटेल (Karan Patel) घर में खुशियों ने दस्तक दी। खुशी की बात ये है कि करण पटेल और अंकिता भार्गव पापा मम्मी बन गए हैं। जी हां, अंकिता भार्गव ने एक बेटी को जन्म दिया है। जी हां करण और अंकिता भार्गव ने शानिवार के दिन एक बेटी को जन्म दिया है। जानकारी के मुताबिक बच्ची और अंकिता दोनों बिल्कुल स्वस्थ है। अंकिता ने शानिवार सुबह बेटी को जन्म दिया। लेकिन अभी तक करण पटेल और अंकिता भार्गव ने इस खब़र को ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

ये भी पढ़ें: 'टाइफाइड' की वजह से अस्पताल में भर्ती में हुए सिद्धार्थ शुक्ला, सलमान खान ने वीडियो कॉल कर जाना हाल

आपको बता दें कि करण पटेल और अंकिता भार्गव टीवी के मशहूर चेहरे हैं। इस कपल ने मई 2015 में शादी की थी। 2018 में अंकिता भार्गव का मिसकैरिज हो गया था। जिस वजह से करण और अंकिता बहुत ज्यादा अपसेट हो गए थे। जिसके बाद करण ने इस बार अंकिता के मां बनने की खबर को छुपाया। वहीं आपको बता दें कि अंकिता हम दो अजनबी (Hum Do Ajnabi), एक्शन जैक्सन (Action Jackson) और अकीरा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अंकिता विक्रम भट्ट की बेव सीरिज में भी दिखाईं दे रही है।