
yeh rishta kya kehlata hai actress vaishali takkar was set to get married by december
ये रिश्ता क्या कहता है' और 'ससुराल सिमर का' जैसे टीवी शोज़ से पॉपुलर हुई टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने शनिवार को अपने होम टाउन में सुसाइड कर लिया। वह पिछले एक साल से अपनी परिवार के साथ इंदौर में रह रही थीं। परिवार के मुताबिक वैशाली ठक्कर कमरे से बाहर नहीं निकली थी। कमरे में जाकर देखने पर पिता को वैशाली का शव फंदे से झूलता मिला।
पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में प्रेम प्रसंग के साथ कई परेशानियों का जिक्र है। तेजाजी नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है और पुलिस ने आगे की जांच शुरू की। एक्ट्रेस ने इस कदम को उठाने से पहले अपने करीबी दोस्त एक्टर विकास सेठी और पत्नी जान्हवी राणा से बात की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) ने विकास और जान्हवी से बात की थी और उनसे जल्द मिलने का वादा किया था।
एक्ट्रेस के दोस्तों के मुताबिक, उनकी शादी दिसंबर में कैलीफोर्निया में रह रहे किसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर से होने वाली थी, लेकिन उसके पहले उन्होंने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जान्हवी ने बताया, 'मैंने वैशाली को एक दिन पहले आर्थिक मदद के लिए कॉल किया था। उसने बताया था कि वह दिवाली के बाद शादी की शॉपिंग के लिए मुंबई आ रही थी। वह हमारे साथ ही रुकने का प्लान कर रही थी। उसने मुझसे कहा था- हम घूमेंगे और बच्चों को भी लेकर जाएंगे। उसने मुझसे मितेश के बारे में पांच महीने पहले बताया था। उससे मैंने मैसेज और वीडियो कॉल पर भी बात की थी। वह अच्छा और सुलझा हुआ इंसान है।'
वहीं विकास ने बताया, 'वैशाली दिसंबर में शादी करने वाली थी। दोनों परिवार बस तारीख पक्की करने वाले थे। जब मैंने शुक्रवार 14 अक्टूबर को उससे बात की थी तो उसने कहा था कि सब मस्त चल रहा है। उसने मुझसे ये भी कहा था कि वह हमारे साथ शॉपिंग करेगी और पार्टी देगी।'
उन्होंने आगे बताया कि ' उसने शादी के पहले मुंबई आने के प्लान के बारे में भी बताया था। उसके मौत की खबर ने हम सभी को हैरान कर दिया है। पहले मैंने इस खबर को फर्जी मानकर मानने से इनकार कर दिया था। वैशाली को कॉल किया, लेकिन उसने जवाब नहीं दिया। फिर मैंने उसके पापा को कॉल किया तो उन्होंने बताया कि वह अंतिम संस्कार में शामिल हो रहे हैं। इतना सुनते ही हम एकदम फ्रीज हो गए।'
सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ये मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। वैशाली ठक्कर मूल रूप से उज्जैन के महिदपुर की रहनेवाली थीं। कई सीरियल में काम करने के बाद वैशाली ठक्कर बिग बॉस में भी नजर आई थीं।
यह भी पढ़ें- 'आदिपुरुष' की रिलीज पर मंडराया संकट, सैफ अली खान
Published on:
17 Oct 2022 10:12 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
