5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘बिग बॉस’ फेम Vaishali Thakkar ने की आत्महत्या, प्रेम-प्रसंग की बात आई सामने

कई टीवी शो से लेकर 'बिग बॉस' से अपने पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच जारी है, जिसमें प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है।  

2 min read
Google source verification
Tv Actress Vaishali Thakkar Suicide In Indore

Tv Actress Vaishali Thakkar Suicide In Indore

टीवी के सबसे फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि उनका शव इंदौर में स्थित उनके घर में मिला। मौके पर पुलिस पहुंचने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और साथ ही एक्ट्रेस के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएस अस्पताल भी भेज दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वैशाली ठक्कर कई सालों से इंदौर मे्ं रह रही थी। जहां उन्होंने अपने घर में फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस की ओर से अभी तक की जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है, जिसके बारे में और जांच की जा रही है।

वहीं अगर वैशाली ठक्कर के बारे में बात की जाए तो, उन्होंने साल 2015 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से अपने करियर की शुरूआत करने के बाद कई टीवी शो में काम किया है। इतना ही नहीं वो 'बिग बॉस सीजन 11' में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वैशाली ने 'ये वादा रहा', 'ये हैं आशिकी', 'ससुराल सिमर का', 'सुपर सिस्टर', 'लाल इश्क' और 'विष और अमृत' जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।

साथ ही उनके अभिनय को काफी पसंद भी किया जाता था। इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थी। उनके आखिर के दो पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो मजाकिया अंदाज में जान देने जैसी बाते करती नजर आ रही हैं। वहीं उनके फैंस अब उनकी इन पोस्ट पर तेजी से कमेंट्स कर उनकी आत्मा की शांति की मांग रहे हैं और अपनी-अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Tina Dutta के पिता ने Sumbul Touqeer के पिता को सुनाई खरी-खोटी!


बता दें कि इंडस्ट्री की दुनिया में आने से पहले वैशाली ठक्कर ने एक मीडिया हाउस में एंकरिंग का काम किया करती थी, जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में अपने कदम रखें। इतना ही नहीं वैशाली को पॉपुलर टीवी शो 'ससुराल सिमर' में उनके बेहतरीन किरदार 'अंजलि भारद्वाज' के लिए गोल्डन पेटल अवार्ड्स के बेस्ट एक्ट्रेस इन निगेटिव रोल से सम्मानित भी किया जा चुका है।

वैशाील आखिरी बार साल 2019 में टीवी शो 'मनमोहिनी' में नजर आ रही थी, जिसमें उन्होंने मानसी का किरदार निभाया था। टीवी शो के अलावा वैशाली कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। वैशाली मूल रूप से उज्जैन के महिदपुर की रहने वाली थीं। वहीं वैशाली से पहले भी कई कलाकारों ने किसी न किसी वजह से अपनी जिंदगी की जंग हार चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 600 रुपये की साड़ी पहनकर Kangana Ranaut ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब!