
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
टीवी का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। लेकिन अब दर्शकों को चौंकाने वाली एक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो में नायरा के भाई यानी नक्ष का किरदार निभाने वाले एक्टर ऋषि देव ने यह शो छोड़ दिया है। बता दें कि ऋषि देव की एंट्री इस शो में दो साल पहले हुई थी। इस समय शो में नायरा की प्रेग्नेंसी की खबर सभी को पता चली है जिसे लेकर खूब ड्रामा हो रहा है। इस सीन में ऋषि देव भी नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके शो से जाने की खबर हैरान करती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,ऋषि देव ने अपने निजी कारणों की वजह से शो छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने इसके बारे में शो प्रोडूसर राजन शाही को जानकारी दे दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषि देव एक यूट्यूब चैनल पर काम कर रहे हैं और वह इस पर पूरा फोकस रखना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने शो से अलग होने का फैसला किया है।
हालांकि, ऋषि देव के शो छोड़ने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। बता दें कि ऋषि से पहले नक्ष का रोल रोहन मेहरा निभाते थे, जिन्होंने बिग बॉस में जाने के लिए शो से अलग होने का फैसला किया था। शो में ऋषि और मोहना सिंह की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था।
Published on:
20 Dec 2018 03:30 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
