
yeh rishta kya kehlata hai
फेमस शो 'Yeh Rishta Kya Kehlata Hai' इन दिनों सुर्खियो में बना हुआ है। इस शो में नया ट्विस्ट आया है जो फैंस को बहुत रास आ रहा हैं। पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि कीर्ति कोमा से बाहर आ जाती हैं और अपने बेटे को देखने की इच्छा जताती हैं। इसी बीच कार्तिक के बच्चे की अदला-बदली होने की खबर उनके परिवार को शॉक में डाल देती है। एपिसोड में कार्तिक पूरी तरह से पछतावे में डूब चुका है और अपने परिवार को सच्चाई बताने की सोच रहा है।
आने वाले एपिसोड में सच सामने आ जाता है। पूरा परिवार कार्तिक को उसके किए गए गलत काम के लिए दोषी ठहराते हुए दिखाई देता है। परिवार कार्तिक को उन्हें धोखा देने का आरोप लगाएगा। नायरा भी कार्तिक को गलत समझती हैं।
कथित तौर पर घर छोड़ने का फैसला करती है और वह सिंघानिया के घर जाकर कृष (कीर्ति के बच्चे) को कीर्ति को सौंप देगीं। बताया जा रहा है कि शो के 10 साल पूरे होने पर मेकर्स अब इसमें कुछ बदलाव भी करना चाहते हैं।
आपको बता दें कि आदित्य ने कीर्ति और नक्ष का एक्सीडेंट किया था। आदित्य पूरी फैमिली को दर्द में देखना चाहता है। वो उन्हें परेशान करने के लिए ये जाल बुनता है। बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' काफी लंबे समय से चल रहा है।
Published on:
07 Feb 2019 06:30 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
