
Naira
मशहूर टीवी शो 'Yeh Rishta Kye Kehlata Hai' में दर्शकों को नए-नए ट्वीस्ट देखने को मिल रहे है। शो में नायरा की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लंबे समय बाद नायरा और कार्तिक मिले है लेकिन टीवी बहू मुश्किलों में घिरती जा रही है। हाल ही के एपिसोड में बताया नायरा के घर पर गनगौर के त्यौहार का जश्न देखने को मिला। घर के सभी सदस्य इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाया।
शो के आने वाले एपिसोड में सब कुछ बदला सा नजर आने वाला है। एक प्रोमा के अनुसार इस जश्न के दौरान नायरा के साथ कुछ ऐसा होने वाला है कि वो गुस्से से बौखला जाएगी और बगावत कर बैठेगी। खबरों के अनुसार नायरा के इस गुस्से की वजह बनेंगे पुरु मामाजी। प्रोमो में पुरु मामा जी नायरा के साथ छेड़खानी करते नजर आ रहे हैं। उसके बाद नायरा गुस्से में तिलमिलाई दादी के पास जाती है और उनसे मामा की शिकायत करती है। दादी ऊल्टा उसको ही सुनाने लग जाती है और परिवार की इज्जत का वास्ता देने लगती है।
नायरा को समझाते हुए दादी इस बात को छुपाने के लिए कहती है। लेकिन नायरा कहा मानने वाली है। दादी की बात को किनारा करके कार्तिक और बाकी घर के सदस्यों को यह सच बताने की ठान लेती है। अब देखना यह होगा कि नायरा पुरु मामा का सच सबके सामने कैसे लाएगी।
Published on:
05 Apr 2019 03:36 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
