28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yuvika Chaudhary ने अपने प्रेग्नेंसी को लेकर किया खुलासा, बेबी बंप को लेकर बताई सच्चाई

युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने बेबी बंप को लेकर सच्चाई बताई है।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Nov 06, 2020

Yuvika Chaudhary on pregnancy news

Yuvika Chaudhary on pregnancy news

नई दिल्ली | एक्ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और प्रिंस नरूला (Prince Narula) की जोड़ी उनमें से एक हैं जिन्हें लोग बेहद पसंद करते हैं। हाल ही में युविका ने करवाचौथ (Karwa Chauth) पर प्रिंस के लिए व्रत रखा था। वहीं बीते दिनों ऐसी खबरें उड़ी कि युविका प्रेग्नेंट हैं और दोनों जल्द ही बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं। अब हाल ही में युविका ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी है और इसको लेकर पूरी सच्चाई बताई है। उन्होंने प्रेग्नेंसी (Pregnancy) की खबरों को लेकर अपने फैंस को सच बता दिया है।

क्या पहली बार Molkki से निगेटिव कैरेक्टर में नजर आएंगी सुप्रिया शुक्ला? बेहद अलग लुक में दिखाई देंगी प्रकाशी देवी

युविका ने बताया प्रेग्नेंसी की खबरों की सच्चाई

करवाचौथ के मौके पर युविका को पिकं कलर के अनारकली के शूट में देखा गया था। यहीं से ये कयास लगाए गए कि वो प्रेग्नेंट हैं तभी उन्होंने इस तरह के ढीले कपड़ों को पहना है। जिसपर युविका ने ई-टाइम्स से बात करते हुए बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर जो भी खबरें उड़ रही हैं वो गलत है। ऐसा कुछ भी नहीं है। युविका ने कहा कि पिछले दिनों डेंगू के चलते मेरे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा था। मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर कोरोना हो गया जिसके बाद शरीर बहुत कमजोर हो गया था। अब मैं रिकवर हो गई हूं लेकिन पूरी सर्तकता बरतनी है। प्रेग्नेंसी की खबर इसपर कैसे उड़ गई समझ नहीं आ रहा है बल्कि मुझे हंसी आ रही है।

ढीले आउटफिट का युविका ने बताया राज

युविका ने आगे कहा कि हो सकता है ढीले कपड़ों के कारण लोगों को मेरा बेबी बम्प लग रहा है लेकिन ये बिल्कुल झूठ है। अभी हमारे बच्चे का समय नहीं आया है। मैं लाइफ में बच्चा बिलुकल चाहती हूं लेकिन अभी उसके लिए सही समय नहीं है। उसका जन्म सही वक्त होने पर ही होगा।

बता दें कि युविका और प्रिंस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। करवाचौथ के मौके पर उन्होंने इसे बनाया था। वीडियो में युविका गिफ्ट मांगती है और प्रिंस उन्हें रिंग तोहफे में देते हैं। युविका और प्रिंस की क्यूट बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आ रही है। इस वीडियो को अब तक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।