5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युविका चौधरी- प्रिंस नरूला का रिश्ता हो रहा खराब? इंस्टाग्राम स्टोरी से फैंस की बढ़ी धड़कने

Yuvika Chaudhary And Prince Narula: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी के 6 साल बाद रिश्ता खराब होता नजर आ रहा है। बेटी के जन्म के बाद युविका और प्रिंस लगातार क्रिप्टिक पोस्ट कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Yuvika Chaudhary Prince Narula

Yuvika Chaudhary Prince Narula

Yuvika Chaudhary And Prince Narula: टीवी के फेमस कपल प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में कपल के घर बेटी का जन्म हुआ है। फैंस को जैसे ही ये खबर मिली हर कोई दोनों को बधाई देने लगा, लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। प्रिंस नरूला का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने पत्नी पर आरोप लगाए थे कि युविका ने बेबी के जन्म की बात उनसे छुपाई। वहीं, युविका ने भी क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। इन पोस्ट से दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरों को और हवा मिल रही है।

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला का रिश्ता हो रहा खराब (Yuvika Chaudhary And Prince Narula)

युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने हाल ही में एक स्टोरी पोस्ट की। इसमें उन्होंने भगवान शिव और पार्वती जी की साथ में फोटो शेयर की। उस स्टोरी में लिखा था, "मुझे तुमसे बस यही चाहिए। भरोसा, सम्मान, देखभाल और ईमानदारी।" इसके अलावा युविका ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, "घमंड, पैसा, पावर और अहंकार”। अब कपल के फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों के रिश्ते में कुछ तो दिक्कत जरूर है। इसी के साथ युविका ने पति प्रिंस के जन्मदिन पर कोई पोस्ट या मैसेज नहीं किया। प्रिंस ने अपनी बेटी के साथ एक फोटो शेयर कर खुद को जन्मदिन विश किया।

यह भी पढ़ें : क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का इस एक्ट्रेस पर आया दिल? पोस्ट में दिया बड़ा हिंट

प्रिंस नरूला ने लगाए थे पत्नी युविका चौधरी पर आरोप

बता दें, दोनों के रिश्ते में तकरार की खबरे तब से हैं जब प्रिंस ने पत्नी युविका चौधरी को लेकर बयान दिया थ। उन्होंने बताया था, “युविका काफी लंबे समय से मायके में ही रह रही हैं। हमने तय किया था कि बेबी के जन्म के हम दोनों सीधा घर आएंगे, लेकिन युविका की मम्मी ने मना कर दिया और कहा कि अभी 45 दिन तक युविका को वहीं रहने दें।” इन्हीं खबरों के बाद से प्रिंस और युविका के रिश्ते में दिक्कत कि खबरें आना शुरू हो गईं।